मां शारदा विद्या मंदिर कंचौसी में चौकी इंचार्ज ने मेधावी छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत

मेधावी छात्र छात्राओं को अंक पत्र ,शील्ड प्रशस्ति पत्र मेडल देकर सम्मानित भी किया गया है।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. उप जिला संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।
कंचौसी क्षेत्र के विद्यालय मां शारदा विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूम धाम से मनाया गया ।मेधावी छात्र छात्राओं का अलंकरण समारोह भी आयोजित किया गया।मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र,शील्ड ,मेडल ,अंक पत्र देकर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे चौकी इंचार्ज कंचौसी ज्ञानेंद्र कुमार ने गोपाल यादव, आरोही यादव, केशव, चाहत, मानवी, दिव्यांशी, शीतल, महेन्द्र, मयंक, अंशुल, पूर्णिमा दीक्षित, सहित दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया।आए हुए अतिथियों द्वारा बच्चो को पुरस्कार भी दिए गए ।

उन्होंने कहा कंचौसी नगर में स्थित मां शारदा विद्या मंदिर शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाए हुए है,विद्यालय में योग्य अनुभवी अध्यापकों द्वारा छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है,कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। मां शारदा विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रमोद अवस्थी ने छात्र छात्राओं,अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चो की पढ़ाई में माता पिता की अहम भूमिका होती है,उनके जीवन को संवारना उनकी देखरेख करना,घर में बच्चो को पढ़ाई के समय उनका मार्गदर्शन करना बच्चो को घरों में भोजन के समय विटामिंस मिनरल युक्त भोजन की व्यवस्था करना यह सबसे बडी भूमिका होती है,जिससे बच्चो का अच्छे तरह मानसिक विकास हो और बुद्धि क्षमता का विकास हो।और बच्चे अच्छी तरीके से पढ़ लिखकर इंजीनियर डॉक्टर,सिविल सेवाओं की ओर अग्रसर हो सके।और कंचौसी क्षेत्र का नाम रोशन हो सके,उन्होंने विद्यालय में अध्ययन करा रहे गुरुओं से आग्रह किया कि आप विद्यालय में जो अपना अमूल्य समय दे रहे है,इस अमूल्य समय को कभी भुलाया नही जा सकता,आए हुए अतिथियों का आभार भी प्रकट किया। इस मौके पर डॉ प्रभाकांत शुक्ला , डॉ रमेश यादव, रणजीत सिंह, निशा अवस्थी, अंजलि यादव, आकृति यादव, सोनाली यादव, प्रियांशी, उज्ज्वल चतुर्वेदी, शिवांग अवस्थी सहित अन्य विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।