आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी गेहूं की कटाई मड़ाई प्रभावित

Breaking
पेड़ टूटने से बिजली सप्लाई बाधित
*जीटी 7 बृजेश बाथम विकासखंड सहार ब्यूरो रिपोर्ट। 10 अप्रैल 2025 कंचौसी,औरैया, अचानक मौसम बदलने से आंधी और बूंदाबादी होने से किसानों को चिंता बढ़ गई हैं।गेहूं की कटाई और थ्रेशिंग का कार्य शुरू होने से पहले ही मौसम के मिज़ाज से बाधा खड़ी हो गई।जिससे गेहूं कटाई मड़ाई का काम बंद हो गया हैं।क्षेत्र में आंधी के कारण कुछ जगह पेड़ टूटने से विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। जिससे लोग परेशान रहें।
कई दिनों से चल रही पुरवा हवाओं से गुरुवार की सुबह अचानक आंधी के साथ बूंदाबादी होने से जिले में गेहूं की कटाई मड़ाई का कार्य रुक गया हैं। आंधी पानी से खेतों में कटाई रुक गई और कटा लगा भूसा भी उड़ गया।कई जगह आंधी से पेड़ पौधे भी टूट कर गिर गयें। इस दौरान कंचौसी विद्युत सब स्टेशन से ढिकियापुर घसा पुरवा लाइन पर सड़क किनारे खड़े यूकेलिप्टस टूटकर विद्युत लाइन के तारों पर गिर गयें जिससे विद्युत सप्लाई करीब तीन घंटे तक बाधित रही। सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने टूटे पेड़ को हटाया तब बिजली सप्लाई करीब ग्यारह बजे तक चालू हो सकी। अवर अभियंता सतीश जयशवाल ने बताया कि टूटे पेड़ को हटा कर सप्लाई चालू करा दी गई हैं।