उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने 6 नवंबर को होने वाले सामूहिक विवाह की समीक्षा की

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।

औरैया 4 नवंबर 2022- जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 6 नवंबर 2022 को संपन्न होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराएं जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि नामित जोड़ों के बैठने के साथ-साथ उनके साथ आने वाले अभिभावकों को भी उचित सम्मान दिया जाए। सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण कर लिया जाए और कार्यक्रम के समय दी जाने वाली सामग्री भी गुणवत्तापूर्ण हो इसमें किसी प्रकार की कोई अनियमितता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए अन्य व्यवस्थाओं के साथ पानी टैंकर की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था तथा मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। समाज कल्याण अधिकारी डॉ इंद्रा सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 222 जोड़ों का विवाह चौधरी विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रांगण में संपन्न किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए हरेंद्र कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशुतोष सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी व समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button