उत्तर प्रदेशलखनऊ

अपना दल एस को प्रदेश की तीसरी पार्टी का दर्जा तथा पार्टी को चुनाव आयोग से मान्यता दिलाने का श्रेय भी अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस को जाता है-डा० हरीशंकर पटेल


ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

अपना दल एस इटावा ने हर्षो उल्हास के साथ अपना दल की स्थापना दिवस जिलाध्यक्ष व्यापार मंच अवधेश पटेल के आवास पर मनाया।
मुख्य अतिथि “डा० हरीशंकर पटेल ” राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य , अपना दल एस ने अपने उद्बोधन मे बताया कि अपना दल ४ नवम्बर १९९५ को देश के राजनैतिक इतिहास मे अस्तित्व मे आयी। यशाकायीः डॉ॰ सोनेलाल पटेल एवं इंजिनियर बलिहारी पटेल के साथ मिलकर समाज के दबे कुचले कमेरों , दलितो , पिछड़ों तथा जरूरमंदों को लेकर अपना दल की नींव रखी।
डा० हरीशंकर पटेल ने यह भी बताया कि अपना दल के गठन के पूर्व उन्होंने डॉ. सोनेलाल पटेल ने अपना दल को उठाने में पूरी ताकत लगा दी। उनके साथ लोगों का कारवाँ जुड़ता गया तभी 17 अक्टूबर 2009 दीपावली का मनहूस दिन, जिस दिन डॉ. सोनेलाल पटेल का सड़क दुर्घटना में निधन हुआ , अपने साथ कमेरों, पिछड़ों, दलितों का सपना यही छोड़ अनंत में विलीन हो गये, बेटी अनुप्रिया पटेल ने यशाकायी: डॉ. सोनेलाल पटेल के सपनों को साकार करने का काम करते – करते आज प्रदेश की तीसरी पार्टी बनायी , इतना ही नही चुनाव आयोग द्वार मान्यता प्राप्त पार्टी बनाने का पूरा श्रेय भी अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष / केद्रीय मंत्री भारत सरकार को जाता है ।

अध्यक्षता कर रही पटेल कबिता वर्मा -कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ने अपना दल एस ने अपना दल एस का कारवां बढ़ाने के लिए कार्यकत्ताओं में जोश भरा तथा 2024 को होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों मे जुटने का अह्ववान भी किया।
स्थापना दिवस के मौके पर जिला उपाध्यक्ष- राहुल पाल, राजेश पोरवाल , जिला महासचिव- राजेश पटेल , जिलाध्यक्ष व्यापार मंच – अवधेश पटेल , जिला सचिव- डा० सुधीर , संस्थापक सदस्य – अनुपम पटेल , सदस्य – सन्दीप पाल , सौरभ पाल आदि अनेको अपना दल एस के कार्यकताओं ने अपने अपने विचार स्थापना दिवस पर रखे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button