उत्तर प्रदेशलखनऊ
ट्रैफिक पुलिस में दिखी मानवता लखनऊ

बिठूर ट्रेन से मंधना स्टेशन पर उतरा युवक रोड पर चक्कर खाकर गिरा
Gt-7 न्यूज़ नेटवर्क
प्रदीप शुक्ला
बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना में लखनऊ से बिठूर ट्रेन से आया युवक मंधना चौराहे पर अचानक चक्कर आने से गिरा मंधना चौराहे पर तैनात ट्रैफिक सिपाहियों ने अपने बूथ पर ले जाकर पानी से मुंह धुलाकर सिपाहियों ने हाथों हाथ उठाया तुरंत डॉक्टर के पास ले जाकर ट्रीटमेंट कराने के बाद जूस एवं फल खिलाकर उसे उसके निवास स्थान शिवराजपुर के लिए बस में बिठा कर रवाना किया ट्रैफिक सिपाहियों की मानवता की मिसाल देखने को मिली लोगों ने की सराहना