समुदाय केन्द्र पर दुर्व्यवस्था से मरीज परेशान, डाक्टर मस्त !

ग्लोबलटाइम्स -7डिजिटलन्यूज नेटवर्क लल्लन बागी GT-70034
बलिया
बलिया॥ स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गुरूवार को दुर्व्यवस्था देखने को यह मिला कि आकस्मिक रूम इलाज के लिए भर्ती मरीज के परिजन हाथ का पंखा डोलाकर हवा दे रहे। जिसे चित्र मे स्पष्ट देखा जा सकता है कहते है कि चित्र झूठा नही होता, जिसे रसडा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है कि सुधरने का नाम ही नही है।ज्ञातव्य हो कि बिते सोमवार को जिलाधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा रसडा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आचानक आये और निरीक्षण किये जिसमे समुदाय केन्द्र पर खामिया ही खामिया देख संबंधित को फटकार लगाते हुए यहां तक की, सी एम ओ को भी फोन पर वार्ता कर फटकार लगाये। सुधार करने के लिए चेतावनी दी, बावजुद आलम यह कि प्रेस प्रतिनिधि टहलते हुए समुदायिकी स्वास्थ्य केन्द्र पर गया और वहां की स्थिति देखा, यह रही कि आकस्मिक रूम मे भर्ती मरीज के परिजन हाथ का पंखा डोलाकर हवा दे रहे है। जबकी उक्त रूम मे विद्युत पंखा लगा हुआ है। लाइट बिजली रहने के बावजुद भी लेकिन पंखा चल नही रहा था। जनरेटर का भी व्यवस्था है। डाक्टर सहबान लोगो के रूम मे पंखा चल रहा था जिसे देख यह कह सकते है कि जिलाधिकारी के निरीक्षण का भी रसडा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोई असर नही पडने वाला है जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान फटकार लगाना चेतावनी भी दिये जाना, सब ब्यर्थ लग रहा है। जिसे कार्यवाई करने व उनके निरीक्षण का भी ढोल का पोल, हवा हवाई है या तो आया राम गया राम वाली कहावत चरितार्थ कर रहा है।





