सस्पेंड हुआ कांस्टेबल, गुस्से में ऑफिस के कंप्यूटर से डिलीट किया ढेर सारा सरकारी डेटा, FIR दर्ज
Lucknow Utter Prdesh
Global times 7news network
लखनऊ में एक सस्पेंडेड कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. यातायात निदेशालय के IT सेल मे तैनात सस्पेंड हुए कांस्टेबल अजय शर्मा ने दफ्तर के सिस्टम से 116 वाहनों के चालान डिलीट कर दिए.
कई बार देखने को मिलता है कि नौकरी से निकाले जाने पर किसी ने मालिक के बिजनेस का नुकसान किया हो या फिर गुस्से में आकर अपनी कंपनी में किसी तरह की लूट कर दी हो.लेकिन हाल में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक सरकारी कर्मचारी ने भी कुछ ऐसा ही कर डाला.
यहां एक सस्पेंडेड कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. यातायात निदेशालय के IT सेल मे तैनात सस्पेंड हुए कांस्टेबल अजय शर्मा ने दफ्तर के सिस्टम से 116 वाहनों के चालान डिलीट कर दिए. इसकी जानकारी मिलने पर IT सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर आनन्द कुमार ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अजय के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है.