भागेश्वरी परमेश्वरी मंदिर पर ऐतिहासिक मेला

गलोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
जिला प्रमुख बलिया
कृष्णा शर्मा
GT 7 0015
बलिया.. बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के सोना डीह में स्थिति मां भागेश्वरी परमेश्वरी मंदिर के परिसर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर एक माह लगने वाले मेले में पुणवासी के दिन भारी चहल पहल रहा। मां के पूजन- अर्चन और प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं मां के दरबार में जो सच्चे दिल से आते है उनकी मनोकामना माता पूरी करती हैं इसी आस्था एवं विश्वास से माता के दरबार में जनपद सहीत गैर जनपद से लोग आते हैं। मेले में आये लोगो ने बताया कि हर साल भव्य मेला का आयोजन किया गया है। मेले में खरीदारी के लिए विभिन्न जगह के कारीगरों द्वारा निर्मित सामानों की दुकानें ज्वैलरी, पर्स , स्टील के सामान क्राकरी, चूड़ी, हैण्डलूम, रेडीमेड खिलौने आदि साथ मे खान-पान की दुकानें,हवाई, झूला, ब्रेक डांस झूला, ड्रैगन झूला, मिकी माउस, जम्पिंग झूला, बच्चों की जीप, बच्चों की ट्रेन, टोरा-टोरा झूला, सोलम्बो झूला, क्रास झूला आदि से भरपूर मनोरंजन मेलार्थियों मे अभिनंदन शर्मा, जया,पंकज,पुरषोतम,सहीत हजारों की संख्या लोग में मेले में आए हैं ।