राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना एवं मतदान जागरूकता के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम का आयोजन

प़थम, द्वितिय छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायां
रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में आज राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली ,पोस्टर प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता जागरूकता संदेश भाषण प्रतियोगिता ,गीत प्रतियोगिता आदि के माध्यम से जन समुदाय में मतदान के प्रति उत्तरदायित्व एवं राष्ट्र की एकता को बनाए रखने के लिए सांप्रदायिक सद्भावना संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रति वर्मा सह-जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात, विशिष्ट अतिथि डॉ तारा लखानी संगीत शिक्षक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुखरायां कानपुर देहात ,डॉ अनूप सचान स्वीट कार्यक्रम कानपुर देहात के ब्रांड एंबेसडर , महाविद्यालय प्रबंधन समिति के मंत्री प्रबंधक श्री प्रकाश द्विवेदी ,प्राचार्य प्रोफेसर रामेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी, प्रोफेसर सविता गुप्ता ,डॉ हरीश कुमार सिंह, डॉ के के सिंह ,डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ रविंद्र सिंह, डॉ रमणीक श्रीवास्तव ,डॉ पर्वत सिंह, डॉ अंशुमान उपाध्याय , इदरीश खान , शिवनारायण यादव ,संजय सिंह ,श्री प्रदीप कुमार, विजय् आदि उपस्थित रहे । मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता में विवेकानंद राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की अमृता सिंह प्रथम, अनम सिद्दीकी एवं खुशी द्वितीय ,अलीबा तृतीय स्थान पर रही । रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज की अनिकेत प्रथम, दिव्यांशी द्वितीय ,कशिश तृतीय स्थान पर रहे । रामस्वरूप ग्राम उद्योग महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात की सपना एवं महका मित्तल संयुक्त रूप से प्रथम स्थान ,अलशिफा द्वितीय, महक तृतीय स्थान पर रही ।रंगोली प्रतियोगिता में अविका शुक्ला ,अर्विया ,अयस्का , वंदना संयुक्त रूप से प्रथम ,खुशबू ,भूमि मित्तल द्वितीय ,महक मित्तल एवं साहिबा तृतीय स्थान पर रही। मतदाता जागरूकता संदेश देने में प्राची दीक्षित ने सर्वश्रेष्ठ स्थान अर्जित किया । निबंध प्रतियोगिता में उत्कर्ष द्विवेदी प्रथम स्थान पर तथा श्रीकांत सविता द्वितीय स्थान पर रहे। मुस्कान एवं अविका शुक्ला संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही । सांप्रदायिक सद्भावना पोस्टर प्रतियोगिता में साहिबा खातून प्रथम स्थान महक मित्तल द्वितीय स्थान ,खुशबू एवं दिव्याशी गुप्ता संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा विशाल ,विकास शुक्ला, नाजिया, नेहा ,तानिया ,शैलेश आदि ने सुंदर गीत एवं भाषण के माध्यम से सांप्रदायिक सद्भावना एवं मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश दिए। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें आरोही सचान, लक्ष्मी ,शुभी, शिवानी, निताशी ,अर्चिता, हर्षिता आदि ने सुंदर प्रस्तुतीकरण कर सबका मन मोह लिया । मुख्य अतिथि श्रीमती रति वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान में प्रदत्त मूलभूत अधिकारों में से एक जो राष्ट्र के लोकतंत्र को समृद्ध बनता है मतदान के अधिकार का हमें पूरी सजाकता पूर्वक पालन् करते हुए अपने मत का प्रयोग कर राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का निर्माण करना चाहिए स्वीप के एम्बेसडर डॉ अनूप सचान ने 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से अपना वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रोफेसर आर पी चतुर्वेदी ने समस्त अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह पर बोलते हुए कहा कि हमारे वैदिक संस्कृति से वर्तमान तक भारत की जो संस्कृति है वह वसुदेव कुटुंबकम की है इसलिए हमारी संस्कृति कहीं पर भी एक दूसरे के प्रति कटुता के भाव को इजाजत नहीं देती तथा संविधान में हमें जो वोट का विशेषाधिकार प्राप्त है उसका पालन करते हुए अपने मत का पूरी सजकता के साथ प्रयोग करना चाहिए । डॉ केके सिंह ने विभिन्न धर्म में सांप्रदायिक सद्भावना के प्रति मूल तत्वों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ हरीश कुमार सिंह ने किया । इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थी एवं महाविद्यालय तथा इंटर कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।