उत्तर प्रदेशलखनऊ

डीपीआरओ किरण चौधरी ने किया तीन ग्राम पंचायतों का निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश


????????????????????????????????


ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज
प्रवीण मिश्रा


मथुरा। मांट विकास खंड मांट अंतर्गत तीन ग्राम पंचायत जाबरा, नगला हिमांयू और ऊधर में डीपीआरओ ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विकास कार्यों की जांच एवं पंचायत घर, शौचालय आदि की जांच की। डीपीआरओ किरण चौधरी ने जाबरा, नगला हिमांयू, ऊधर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में ग्राम पंचायत नगला हिमांयू में ठेकेदार द्वारा सीसी सड़क निर्माण में गुणवत्ता पूर्वक कार्य न करने पर डीपीआरओ ने सड़क को उखड़वाने और दुबारा बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्राम पंचायत ऊधर में साफ-सफाई न मिलने पर ग्राम पंचायत सचिव को दिशा निर्देश दिए। ग्राम पंचायत जाबरा में बन रहे वर्मी कंपोस्ट का निरीक्षण एवं पंचायत घर को देखा। उन्होंने बताया कि कमियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के लिए बोला गया है। जाबरा ग्राम प्रधान पवन देवी ने जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर अशोक चौधरी प्रधान, रवि चौधरी, पप्पू बौहरे, राजू प्रसाद, अनुज चौधरी, राजेश सोलंकी आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button