उत्तर प्रदेशलखनऊ

बिधूना कोतवाली में जितेंद्र कुमार शर्मा ने ग्रहण किया कार्यभार

क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का दिया भरोसा

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

बिधूना,औरैया। बिधूना कोतवाली में शनिवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों के बाद साथ बातचीत करते हुए नवागंतुक कोतवाल जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी अब न किसी का खिंचेगा दुपट्टा नहीं चलेगा कट्टा और नहीं होगा क्षेत्र में सट्टा।
बिधूना कोतवाली में नवागंतुक कोतवाल जितेंद्र कुमार शर्मा ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के साथ अमन चैन बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और उनका प्रयास होगा कि अब क्षेत्र में न तो किसी का दुपट्टा खींच सकेगा और न ही सट्टा और कट्टा चल सकेगा। उन्होंने कहा कि अपराधी अराजकतत्व क्षेत्र छोड जाएं अन्यथा उन्हें जेल की सलाखों में पहुंचने से कोई रोक नहीं सकेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ बदसलूकी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी साथ ही गरीबों के साथ अन्याय करने वालों को भी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर निरीक्षक अपराध श्रीकेश भारती, उपनिरीक्षक मुनीष कुमार, उपनिरीक्षक सुनीता यादव, उपनिरीक्षक जे के दुबे आदि पुलिस अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button