उत्तर प्रदेशलखनऊ

अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा ने किया अक्षय नवमी पर प्रसाद वितरण

संतान प्रदान करने वाली और सुख समृद्धि को बढ़ाने वाली है अक्षय नवमी

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
मथुरा उप्र
रिपोर्ट भारत शर्मा

मथुरा | अक्षय नवमी पर पंचकोसीय परिक्रमा में बुधवार को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री महेश चंद्र शुक्ला के नेतृत्व में समस्त मित्रमंडली के द्वारा कंकाली मंदिर पर परिक्रमार्थीयों को चाय, हलुवा, चना एवं फल वितरित किये गए, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी सहयोग कर मुफ्त दवाईयां बांटी सभी कार्यकर्ता परिक्रमार्थीयों की सेवा में जुटे रहे |
अभा ब्राह्मण सभा के अशोक शर्मा ने बताया कि यह संतान प्रदान करने वाली और सुख समृद्धि को बढ़ाने वाली नवमी होती है.पौराणिक मान्यता है कि इस दिन से ही द्वापर युग की शुरुआत हुई थी. इस दिन आंवले के पेड़ के नीचे भोजन कराने का विधान है. मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्वक आंवले के नीचे ब्रह्मण भोजन कराने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। विनोद शर्मा ने बताया कि इस दिन मथुरा वृंदावन की परिक्रमा करने से पुण्य लाभ मिलता हैं। मान्यता है यह भी है कि आंवले के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है. ऐसे में जानते हैं कि अक्षय नवमी या आंवला नवमी पर किस प्रकार पूजा की जाती है । प्रसाद वितरण में मुकेश कुमार शर्मा, सौदान, नेत्रपाल, अरविंद, मोहित गौतम, अनिल गौड़,विनोद शर्मा शौनू , गोपाल शर्मा,शषिकान्त, ऋषि कान्त, आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button