वैश्य महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए सर्वसम्मति से हुआ विचार विमर्श

*- अधिक से अधिक समाज के लोगों को जोड़ने के लिए जनसंपर्क अभियान पर दिया गया जोर *- परिचय सम्मेलन में दूर दराज से समाज के विवाह योग्य बच्चों होंगे सम्मिलित *- अविवाहित बच्चों के विवाह की समस्या का होगा समाधान* *जीटी-7, रामजी पोरवाल संवाददाता तहसील ब्यूरो रिपोर्ट औरैया। 27 दिसंबर 2024* *#औरैया।* अखिल भारतीय वैश्य परिषद, औरैया की आवश्यक बैठक आज दिनांक 27 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से दिबियापुर रोड स्थित नरायनपुर कार्यालय में अनूप कुमार गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, औरैया की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद, औरैया द्वारा आगामी 19 जनवरी 2025 रविवार को गोपाल वाटिका, औरैया में आयोजित होने वाले वैश्य समाज के अविवाहित बच्चों का वृहद परिचय सम्मेलन व समाजसेवियों तथा विशेष प्रतिभाओं के सम्मान के लिए सर्वसम्मति से विचार-विमर्श किया गया। . बैठक को संबोधित करते हुए महासम्मेलन के मुख्य सूत्रधार अनूप गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के अविवाहित बच्चों के विवाह की समस्या के निदान हेतु बृहद परिचय सम्मेलन के साथ वैश्य समाज के 9 उप- घटकों के समूचे प्रदेश से विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय राजनीति में भागीदारी कर रही महिला शक्ति व वैश्य समाज के वंधु सम्मिलित होंगे, कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक सेवाओं में अग्रणी समाज के बंधुओं को भी सम्मानित किया जाएगा। आयोजन के मुख्य संयोजक अभिषेक गुप्ता ने कहा कि अविवाहित बच्चों के विवाह हेतु समाज की बड़ी समस्या हैं, अविवाहित बच्चों के परिचय सम्मेलन द्वारा समस्या के समाधान हेतु प्रयास किया जा रहा है, जिसके समाज के लोगों को राहत मिलेगी। कार्यक्रम संयोजक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि आशा की उम्मीद के साथ समाज के अविवाहित बच्चों के संपूर्ण परिचय प्रपत्र महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश आदि कई प्रांतों से प्राप्त हो रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक अनूप गुप्ता (शिक्षक) ने बताया कि सम्मेलन की जानकारी हेतु कई जनपदों से विवाह योग्य अपने बच्चों के विवाह हेतु अभिभावकों द्वारा संपर्क किया जा रहा है, संबंधित स्थानों पर परिचय प्रपत्रों का निःशुल्क वितरण निरंतर हो रहा है, तमाम अविवाहित बच्चों के भरे हुए परिचय प्रपत्र प्राप्त हो चुके है, परिचय प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई हैं। पुष्पा गुप्ता ने कहा कि समाज के अविवाहित बच्चों की समस्या निरंतर बढ़ती जा रही हैं, वैश्य समाज के लोगों की आहुति से अविवाहित बच्चों के विवाह की खुशियां वॉटकर यह महायज्ञ संपन्न होगा। बैठक में महिला शक्ति पूनम पुरवार शिक्षिका ने बताया कि महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में प्रमुख रूप से एकता गुप्ता, पूनम पुरवार (शिक्षिका), रेखा पोरवाल, मोनी पोरवाल, बबिता गुप्ता, साधना पुरवार, नीलम पोरवाल आकांक्षा पुरवार समाजसेवी रानू पोरवाल, नरेश चंद्र शिवहरे, दीपक बिश्नोई, विष्णु गहोई, हर्षित गुप्ता, विनय पुरवार, उमेश बिश्नोई, धर्मेश कुमार गुप्ता, डॉ. एल.एन. गुप्ता, शशि गुप्ता, रविंद्र कुमार शिवहरे, ओम जी गुप्ता, रामजी गुप्ता,लखन पोरवाल, प्रदीप गुप्ता आदि आधा सैकड़ा वैश्य बंधु मौजूद रहे, बैठक का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने किया।