स्कूल के रास्ते में भरा पानी कैसे हो पढ़ाई

खेतों से होकर जाते बच्चे और अध्यापक
गली में पानी भरा होने से आने जाने वालों को कड़ी दिक्कत
Gt 7 news network Vikas Awasthi head quarter kakor
फैल सकती है गांव में बड़ी बीमारी
ग्राम पंचायत ऊमरसाना के मजरा ककुरिया गांव में पूरी सड़क में पानी भरे होने से गांव के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पहुंचने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यह पानी जुलाई माह से भरा हुआ है। फिलहाल में पानी की निकासी नहीं हो पा रही है जिसके कारण बच्चों व अध्यापक को स्कूल में चक्कर लगाकर खेतों के रास्ते से जाना पड़ रहा है। खेतों में बुवाई होने के बाद स्कूल पहुंचने की जटिल समस्या हो जाएगी ।गांव के करीब एक दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी महोदय को इस बात से अवगत कराया, एक प्रार्थना पत्र भी दिया था .

जिस पर आज तक कोई अमल नहीं हुआ। समस्या से आजिज होकर गांव वाले एक बार फिर जिला मुख्यालय पहुंचे,और अपनी फरियाद लगाई , गांव वालों का कहना है इतना गंदा पानी भरा हुआ है जिससे तीन चार घर के लोग पानी में घुसकर ही घर में जा पाते हैं कभी भी भयंकर बीमारी फैल सकती है इसलिए गांव वाले बहुत डरे सहमे हैं। सभी ने इस समस्या से निदान के लिए अपनी गुहार लगाई। ग्राम प्रधान अलका यादव ने बताया गांव से कुछ लोगों ने नाली को बंद कर दिया है इसकी जानकारी प्रशासन को से दी गई है समस्या से ग्रसित साहब लाल ,राज नारायण रणवीर सिंह, अरुण कुमार, छुटके राधेश्याम, गुलजारीलाल आदि मौजूद रहे