2 दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित, लोग परेशान

ब्रजेश पोरवाल, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क
औरैया – नगर पंचायत अटसू के मुहल्ला श्री नगर में लगभग 2 दिन से अधिक हो जानें के बाद भी विद्युत सप्लाई चालू नही हो सकी।
नगर पंचायत अटसू के मोहल्ला श्री नगर के वासियों ने एसडीओ से गुहार लगाई। नगर में एक सूखी बरगद का पेड़ गिर जानें से 4 खंभे टूट जाने के कारण 2 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी लगभग 100 घरों में अंधेरा रहा। जिससे अवर अभियंता धीरेंद्र प्रताप सिंह की लापरवाही साफ देखी जा सकती है। अवर अभियंता धीरेंद्र प्रताप की लापरवाही के कारण 100 घरों में अंधेरा छाया हुआ है। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नगर पंचायत में 18 घंटे से अधिक बिजली के आदेश जारी किए गए हैं। लेकिन अवर अभियंता धीरेंद्र प्रताप की सुस्ती के कारण 100 घंटे बीत जानें के बाद भी अंधेरा छाया हुआ है। अब देखना ये है कि खबर प्रकाशित होने के कितने घंटे बाद अवर अभियंता अपनी नींद से जाग पाते हैं और 100 घरों को लाइट सप्लाई दिलवा पाते हैं। विद्युत पोल बदल गए हैं लेकिन तार नही खींचा गया फिर रात विना बिजली के काटनी होगी ।
इस संबंध में एसडीओ राहुल कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि टूटे हुए विद्युत पोल को बदलवाया जा रहा है विद्युत आपूर्ति जल्द दी जाएगी।