विधायक आशुतोष शुक्ला ने अंग वस्त्र प्रशस्ति पत्र एवं नगद धन राशि देकर किया सम्मानित।।

Breaking
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर द्वारा जारी इंटरमीडिएट व हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में प्रदेश की मेरिट लिस्ट एवं जनपद की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले छात्र छात्राओं को विधायक आशुतोष शुक्ला ने अंग वस्त्र प्रशस्ति पत्र एवं नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य को भी सम्मानित करते हुए विधायक विकास निधि से प्रत्येक विद्यालय को 5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा करते हुए अधिकृत पत्र प्रदान किया। बताते चलें कि सिकंदरपुर कर्ण स्थित परिमल वाटिका में आशुतोष शुक्ला द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में 19 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल की मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान पाने वाली आस्था पटेल तथा जनपद की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले अभय पाल, आरोही सिंह, पायल, अनुराधा, राधा तिवारी, अंशिका साहू, ज्योति, अरुण सिंह तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में की सूची में स्थान बनाने वाले राघवेंद्र शुक्ला, सत्यम सिंह, नंदिनी सिंह, उत्कर्ष सिंह, अंशिका मिश्रा, आदर्श त्रिपाठी, अंशिका यादव, सोनाली, सुहानी दीक्षित पीयूष, अनन्या वाजपेई एवं निधि शुक्ला को अंगवस्त्र प्रतीक चिन्ह एवं कैश धनराशि देकर सम्मानित किया। त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज बिहार, हरिवंश लाल शुक्ला इंटर कॉलेज ऊंचगांव, चंद्रिका देवी इंटर कॉलेज तनगापुर, सरदार पटेल बाबादीन इंटर कॉलेज कठार, न्यू पब्लिक स्कूल पाटन, लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज बीघापुर, पति राजा महिपाल इंटर कॉलेज घाटमपुर खुर्द के प्रबंधकों को अपनी विधायक विकास निधि से 5 लाख रुपए का अधिकृत पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पत्रकार अविनाश बाजपेई पत्रकार कुलदीप अग्निहोत्री पत्रकार कार्तिकेय दीक्षित निर्भय सिंह लाला, रामचंद्र वाजपेई, सुरेश चंद्र बाजपेई, माधवेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, रजन्ना मिश्रा, गुड्डू तिवारी, संजय शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय बाजपेई आदि रहे। संचालन प्रमोद बाजपेई परमू ने किया।