जमौली में ब्रह्मदेव बाबा मेला का विधायक ने फीता काटकर किया मेले का शुभारंभ

Breaking
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. स्टेट हेड संपादक डा. धर्मेन्द्र गुप्ता
भगवान ब्रह्मदेव बजरंगबली त्रिलोकी नाथ ट्रस्ट द्वारा आयोजित ऐतिहासिक ब्रह्मादेव मेला शुक्रवार को शुरू हो गया। इस दौरान श्रद्धा का सैलाब बाबा के आस्थाने पर उमड़ा। दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी, वहीं मेले में खासी रौनक दिखी। श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ के बाद खरीदारी की।चौकी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मौजूद रही।
जमौली गांव में शुक्रवार को दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव एवं भाग्यनगर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हीरेंद्र दोहरे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। शुभारंभ होते ही बाबा ब्रह्मादेव का मेला शुरू हुआ,तो माहौल भक्तिमय हो गया। सुबह से ही बाबा के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। मान्यता है कि बाबा के आस्थाने पर आने वाला खाली हाथ नहीं जाता। ब्रह्मादेव मंदिर पर खासी भीड़ दिखाई पड़ी। इसे नियंत्रित करने में मेला समिति को मशक्कत करनी पड़ी। नाचते-गाते श्रद्धालुओं की टोली भक्तिभाव में डूबी दिखी। इधर मेला में भी खासी रौनक दिखाई पड़ी। खास तौर पर बच्चे मेला का उन्मुक्त आनंद लेते नजर आए। मेले में हरीबाबू पूर्व प्रधान गोपीचंद्र यादव प्रधान जमौली प्रतिनिधि अमित कुमार, महेश चन्द्र कुशवाहा, भूरे यादव, अजय कुमार , जगराम कुशवाहा सहित कई कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।