डीएम ने की जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने ककोर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जो भी कार्य किया जाए उसकी शत-प्रतिशत ऑनलाइन फीडिंग की जाए जिससे किसी भी जनप्रतिनिधि/अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रगति रिपोर्ट दिखाई जा सके। उन्होंने कहा कि जो कार्य किया है उसके फोटोग्राफ भी बनाए जाएं जिससे स्पष्ट हो की कितनी संख्या में लाभार्थी उपस्थित हुए और कितने लोगो को लाभ प्राप्त हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि खराब प्रगति वाले विकासखंड क्षेत्र की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समीक्षा करें और संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें जिससे किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये।
उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त एमओआईसी अपने-अपने केंद्र पर संचालित होने वाले कार्यों की पंजिका भी बनाकर रखें और समस्त गतिविधियों का सु-स्पष्ट अंकन कराएं, जिससे समय-समय पर उसके माध्यम से कार्य की प्रगति देखी जा सके। उन्होंने कहा कि कार्य में रुचि न लेने वाले संविदा कर्मियों को चेतावनी दें और यदि कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होता है तो उन्हें कार्य से हटाया जाये। श्री श्रीवास्तव ने इस दौरान कहा कि आप लोगों का कार्य नौकरी के दायित्व के साथ-साथ पुण्य का कार्य भी है इसलिए इसको रुचि लेकर गंभीरता के साथ करें जिससे लोग स्वस्थ हो और आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ हो। उन्होंने समस्त अधिकारियों से कहा कि गोद लिए गांव में बीएचएसएनडी के दिन अवश्य जाएं और वहां पर स्वास्थ्य से संबंधित होने वाली गतिविधियों का संज्ञान लें और यह सुनिश्चित करें कि इनका लाभ प्रत्येक जरूरतमंद को उपलब्ध हो जिससे वह स्वस्थ रह सके, जब मां/किशोरी स्वस्थ होगी तो नवजात भी स्वस्थ होगा। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को संचालित करने का उद्देश्य कागजी नहीं बल्कि धरातल पर दिखे और समाज के निचली इकाई को संतुष्टि प्राप्त हो इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता/लापरवाही किसी के द्वारा बरती जाए तो जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उसके विरुद्ध कार्रवाई करें, जिससे स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के साथ किसी भी प्रकार का कोई खिलवाड़ न हो। उन्होंने कहा कि आशा सहित अन्य जो भी मानदेय के हकदार हैं उन्हें समय से मानदेय उपलब्ध कराया जाए ताकि वह अपना कार्य पूरी लगन और ईमानदारी से करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० शिशिर पुरी, चिकित्सा अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।