सांसद ने किया 100 शैय्या बेड अस्पताल का निरीक्षण

उन्नाव
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव बीघापुर।।
सोमवार की दोपहर सांसद साक्षी महाराज ने बीघापुर स्थित सौ बेड हॉस्पिटल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सांसद से अस्पताल में मौजूद क्षेत्रीय नागरिकों व भर्ती मरीजों ने अस्पताल में आवश्यक खून की सीवीसी जांच सहित अन्य जांचों व एक्सरे मशीन अक्सर खराब रहने की वजह से इन जांचों को बाहर से कराए जाने की बात बताई। लोगों ने चिकित्सकों के आवास बने होने के बाद भी यहां ना रुकने की शिकायत दर्ज कराई। सांसद ने सीएमएस डॉ रमेश रमन से अस्पताल में व्याप्त अवव्यस्थाओ व समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी करते हुए उनके निस्तारण के लिए अभी तक अवगत न कराए जाने पर आड़े हांथो लिया। सांसद ने सीएमएस से अस्पताल के संचालन में आ रही समस्याओ, जरूरतों के बारे में विस्तार से बिंदुवार पत्र उनके कैम्प कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सांसद ने अस्पताल पहुंचते ही सबसे पहले पर्चा काउंटर पर लगी मरीजों की भीड़ देख वहां जा पहुंचे और मरीजों से जानकारी की। सांसद ने अस्पताल परिसर में दवा वितरण व पर्चे बनाने का कार्य जब एक ही जगह होते देख सीएमएस से सवाल किया। जिस पर वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। जब सांसद को यह जानकारी दी गई कि दोनों कार्यों के लिए अस्पताल में अलग अलग कमरों का निर्माण हुआ है तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए रजिस्ट्रेशन काउंटर व दवा वितरण अलग अलग निर्धारित स्थानों पर कराए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद वह ओपीडी में फिजीशियन डॉ ध्यानेन्द्र सचान के कमरे में पहुंचकर मरीज व डाक्टर से जानकारी की। इसके बाद वह पैथालॉजी जा पहुंचे जहां पर की जा रही जांचों की और अव्यवस्था देख नाराजगी जाहिर की सीएमएस ने होने वाली जांचों का ब्यौरा देना शुरू किया और सीवीसी जांच होने की देर बात बताई। वैसे ही एक पत्रकार ने स्वयं की तीन दिन पूर्व इस जांच के ज न होने से मना करने की बात सांसद को बताया तो उन्होंने सीएमएस से सवाल किया तो वह रीजेंट न होने की बात बताई। जिसको लेकर क सांसद ने गहरी नाराजगी जताई और दुि होने वाली सारी जांचों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने एक्सरे कक्ष, इमरजेंसी व वार्ड में भर्ती मरीजों से हाल चाल लिया और ईलाज की दिक्कतों के बारे में पूछा जिस पर किडनी की समस्या की वजह से जगदीशपुर के मरीज अमित कुमार ने सांसद से खुद की बाहर से एक्सरे व खून की जांचे कराने का आरोप लगाया। अस्पताल के निरीक्षण के बाद सांसद ने पत्रकारों से कहा कि आज तो घोषित कार्यक्रम के तहत आया हूँ जल्द ही आकस्मिक निरीक्षण करूँगा।