उत्तर प्रदेशलखनऊ

दहेज के लिए नवविवाहिता को ससुरालियों ने प्रताड़ित कर पीटा

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

बिधूना,औरैया। गर्भवती नवविवाहिता को 50000 रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके ससुराली जनों ने प्रताड़ित करने के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल नवविवाहिता ने अपने भाई के साथ बिधूना कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर जागू निवासी बृजमोहन पुत्र जयनारायण राठौर ने बिधूना कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसने अपनी बहन लक्ष्मी की शादी 21 नवंबर 2019 को रुर खड़नी थाना सौरिख जिला कन्नौज निवासी रामू पुत्र श्री कृष्ण राठौर के साथ 300000 रुपए नगद सोने की जंजीर अंगूठी के साथ साथ कीमती सामान आदि दान दहेज देकर की थी। शादी के बाद से उसकी सास चंदा देवी जेठ गिरीश चन्द्र जेठानी रागिनी आदि ससुराली जन 50000 रुपए दहेज की मांग को लेकर लगातार मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे हैं और उसे जान से मारने की धमकियां देने के साथ कई बार जान लेने का भी प्रयास कर चुके हैं। इसी के चलते अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर उपरोक्त ससुराली जनों ने उसकी गर्भवती बहन लक्ष्मी की बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जानकारी मिलने पर वह उसे अपने साथ लाया है। पीड़ित नवविवाहिता के भाई की शिकायत पर निरीक्षक अपराध श्रीकेश भारती ने मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button