बारा सगवर थाना प्रभारी राजपाल ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया
ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन बारा सगवर थाना क्षेत्र के माधवपुर निवासी प्रवीण सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह द्वारा थाने में दी गई तहरीर पर दो लोगों पर जानलेवा हमला, मारपीट गाली-गलौज करने का मामला पंजीकृत किया गया है।
माधवपुर निवासी प्रवीण सिंह ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह गुरुवार धानीखेड़ा बाजार गया था। बाजार से घर वापस आते समय माधवपुर माइनर के पास माधवपुर के रोमल पुत्र बब्बू, सुरजू पुत्र कल्लू पहले से ही माइनर के पास बीच सड़क में खड़े थे। नजदीक पहुंचते ही दोनों ने मेरी बाइक को रोक लिया और चाकू से हमला कर दिया। मेरे चिल्लाने पर सड़क पर आ रहे लोगों को देखकर दोनों लोग भाग गए। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जांच करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।