सिर्फ बरीपाल गांव ही नहीं है,बरीपाल में क्या रखा,घाटमपुर तहसील आ जाइए

चौबेपुर विकासखंड की रोस्टर ग्राम पंचायतों से १३ पंचायत सचिव रहे लापता!
घाटमपुर ब्लाक के १४ लेखपाल रोस्टर ग्राम पंचायतों से रहे नदारद, सिर्फ पारा चंद्र महिला लेखपाल ने जिम्मेदारी निभाने का किया प्रयास !
डीएम ने लिया संज्ञान,एडीएम एफआर व डीपीआरओ को जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के दिये जा रहे निर्देश !
ALOK MISHRA
MD Assistant
Global Times7 News Network
Lucknow Uttar Pradesh
सिर्फ बरीपाल गांव ही थोड़े हैं,बरीपाल में क्या रखा है,घाटमपुर में बैठा हूं,यहां आ आओ, रोस्टर की हमें जानकारी नहीं, आपका बीबीपुर गांव चकबंदी में लगा हुआ है खसरा नहीं बना सकता,जहांगीराबाद में हूं, अमिलिहा ग्राम पंचायत में बैठी हूं, पारा प्रतापपुर में काम निपटा रहा हूं, महाराज पुर में नहीं हूं मैं जहां हूं वहां मत आना, चौबेपुर ब्लाक में मीटिंग में हूं, बाकि मुझे जानकारी नहीं!
उक्त पंक्तियां जनपद के कुछ जिम्मेदार लेखपाल अफसरों एवं पंचायत सचिवों की कार्यप्रणाली एवं सक्रियता को निर्वहन कर आदेशों को पूर्णतया जिम्मेदारी के साथ निर्वान पर स्वयं ही बयां कर रही है-
शासन के मंशानुरूप गांवों की जनता को हर सुख सुविधाएं एवं महत्वाकांक्षी सरकारी योजनाओं से हर गरीब परिवार को लाभ प्राप्त हो सके, किसी भी समस्याओ का सामना न करना पड़े,और गांव की ग्रामीण जनता को तहसील, ब्लाक,थाना, इत्यादि की भाग दौड़ व्यर्थ में न लगानी पड़े, अर्थात छोटी छोटी समस्याओ के कारण सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े, बल्कि हर ग्रामीण को उसके ही घर की दहलीज पर ही अर्थात गांव में पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायत सचिवालय से सभी विभागीय कार्य आसानी से करा सकें, जिसके लिए यूपी के जनपद से कानपुर जिला प्रशासन ने इस पहल की शुरुआत अर्थात इस विषय का शुभारंभ जनपद से बीते तीन सप्ताह से किया जा चुका है, जोकि शायद ही किसी जनपद में अभी तक ऐसी व्यवस्था लागू हो सकी हो, जोकि पहली ऐसी बेहतरीन व्यवस्था साबित हो कर सामने उभर कर आ रही है, वहीं जिसके परिणाम ग्रामीण क्षेत्रों में भी आने शुरू होने लगे हैं, जिसपर लोगों का कहना है कि यह व्यवस्था तो अच्छी है लेकिन इसे सुदृढ़ ढंग लागू कराये जाने की अति आवश्यकता है,
मालूम हो कि पंचायतीराज व्यवस्था के सहयोग से एवं जिला प्रशासन के निर्देशन के क्रम में जनपद के सभी विकास खंडों की कुल 590 ग्राम पंचायतों में रोस्टर चार्ट बैठक प्रणाली व्यवस्था को सुदृढ़ कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर से तैयारी हेतु नित नये दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं, और जहां जनपद के लगभग सभी विकास खंडों में रोस्टर चार्ट बैठक प्रणाली व्यवस्था सूची तैयार होकर जारी भी हो चुकी है,
जोकि कानपुर जनपद के पंचायती राज विभाग की सराहनीय पहल भी साबित हो रही है ।

चौबेपुर से १३ पंचायत सचिव, घाटमपुर से १४ लेखपाल,रोस्टर ग्राम पंचायतों से रहे लापता एवं नदारद
जनपद में रोस्टर चार्ट बैठक प्रणाली व्यवस्था जरुर लागू हो गई है लेकिन जनपद के तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के लचर कार्यप्रणाली व्यवस्था पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं, जहां लेखपालों व सचिवों की ग्राम पंचायतों में से मंगलवार को भी सारे दिन नदारद होने की सूचनाएं प्राप्त होती रही,
मंगलवार को रोस्टर चार्ट प्रणाली को लेकर प्राप्त ग्रामीण खबरों के मुताबिक जब इस विषय की मीडिया टीम द्वारा सर्वे व मानटर्निंग रिपोर्ट तैयार करने का प्रयास किया गया तो लापरवाह लेखपालों व सचिवों की पोल खुल कर सामने आने लगी,
चौबेपुर विकास खंड की ५८ ग्राम पंचायतों के लगभग १३ ग्राम पंचायतों का मंगलवार को परीक्षण कर जानकारी प्राप्त करनी की कोशिश गई तो सच्चाईयां स्वयं बोलने लगी,
विकास खंड की ग्राम महाराजपुर में सुनीधि मिश्रा रोस्टर निर्धारित पंचायत सचिवालय २:३० तक नहीं पहुंच सकी और उन्होंने पीड़ित बनकर मीडिया टीम को बोला कि जहां में इस समय अपना निपटा रही हूं वहां कतई मत आ जाना, अभी आपकी ग्राम सभा महराजपुर का नं नहीं है, इटरा पंचायत सचिव शिवप्रताप १:३० तक निर्धारित पंचायत सचिवालय नहीं पहुंचे उन्होंने पारा प्रतापपुर में मौजूदगी का हवाला थमाकर इतिश्री कर ली, कुकरा देव पंचायत सचिव सत्यम ने ब्लाक में अपनी मीटिंग होने का हवाला थमाकर पल्ला झाड़ लिया, चौधरी पंचायत सचिव सलोनी कुशवाहा ने अमिलिहा पंचायत सचिवालय में होने की बात कही, और रोस्टर अनुरूप पंचायत सचिवालय चौधरीपुर में पहुंचना मुमकिन नहीं समझा, घनश्यामपुर पंचायत सचिव १ बजे पंचायत तक पंचायत सचिवालय में मौजूद रहने की बात कह डाली और वर्तमान में पूंछे जाने पर त्रिलोकपुर पंचायत सचिवालय में मौजूद होने की बात समझा डाली, वहीं इसके अलावा पंचायत सचिव इंदल पुर शिवराजपुर रोहन कनौजिया,चम्पतपुर विनय पटेल, अरूण सोनकर पंचायत सचिव दुर्गापुर, अमित कटियार पंचायत बहरमापुर, अनिल श्रीवास्तव पंचायत सचिव शादीपुर, असीम सोनकर पंचायत सचिव गबडाहा व सुनौढा सहित इत्यादि सचिव भी पंचायतीराज व्यवस्था के तहत अपनी अपनी अपनी जिम्मेदारियों से पंचायत सचिवालयों से नदारद एवं भागते हुए नजर आए,वहीं खंड विकास अधिकारी चौबेपुर एसएन कश्यप के सम्पर्क सूत्र नं 9005300677
कई बार सम्पर्क
करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा,
आईये एक नज़र डालते हैं घाटमपुर विकास खंड की लगभग १४ ग्राम पंचायतों में तैनात क्षेत्रिय लेखपालों के स्टाइलिस्ट जवाबों पर
जनपद के घाटमपुर ब्लाक विकास की ग्राम पंचायत बरीपाल में तैनात अनुपम पटेल मंगलवार को पंचायत सचिवालय नहीं पहुंचे, उन्होंने एक ही गांव में तैनाती नहीं होने की बात समझाई, उन्होंने कहा आपको जो भी काम हो घाटमपुर आ जाना मेरे पास एक ही काम थोड़ी ही है । मैं हमेशा घाटमपुर में ही मिलूंगा, कैसा रोस्टर कौन सा रोस्टर, मुझे रोस्टर की कोई जानकारी नहीं है, खसरा बनवाने को लेकर पीड़ित बनकर मीडिया टीम ने जब बीबीपुर लेखपाल ब्रजेश मिश्रा से रोस्टर मुताबिक जानकारी हासिल की गई तो उन्होंने बताया कि गांव नहीं आया था आपका गांव चकबंदी में लगा हुआ है, इसलिए खसरा नहीं बना सकते,
लेखपाल प्योदी ललईपुर सोमेंद्र सचान ने बताया कि मैं तो घाटमपुर तहसील में हूं क्योंकि यही से सभी काम निपटाता हूं आप भी यही कार्यालय आ जाईए, सूखा पुर लेखपाल अवतंतिका द्विवेदी ने अपनी छुट्टी का हवाला थमाकर फोट काटकर इतिश्री कर ली ।
लेखपाल शिवम् वर्मा ने रोस्टर चार्ट के तहत गांव कटरा से नदारद रहते हुए जहांगीराबाद में जानकारी के अनुसार घर गिरी का सर्वे करने की मिलती रही मौजूद रहे,जबकि रोस्टर गांव कटरा में होना चाहिए था ।
इसके अलावा लेखपाल गढाथा संतोष कुमार, लेखपाल आनूपुर राम पुजारी, लेखपाल अज्यौरी श्रेया बाजपेई,धीरपुर लेखपाल दीपक, गुजेला लेखपाल शुभम वर्मा, पंडरी गंगादीन लेखपाल मनीष कटियार,सरगांव लेखपाल निशी चौरसिया, मढ़ा लेखपाल शुभम वर्मा इत्यादि क्षेत्रिय लेखपाल मंगलवार को रोस्टर चार्ट प्रणाली बैठक सूची के तहत अपने अपने गांव से नदारद रहे ।
वहीं, जिन्होंने जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों व अपनी जिम्मेदारी का कद्र समझते हुए पारा चंद्र महिला लेखपाल अंजली यादव ने अपनी ड्यूटी ११:३० तक निभाने का भी प्रयास किया, घाटमपुर एसडीएम ने कहा कि ग्राम पंचायतों से रिपोर्ट मंगवाकर जांच की जाएगी और कार्यवाही अवश्य होगी ।
जिला प्रशासन ने लिया मामले को गम्भीरता पूर्वक संज्ञान, तहसीलों व ब्लाकों से रिपोर्टों को मंगवाकर कार्यवाही होगी सुनिश्चित,पढ़ें जुबानी —
रोस्टर अनुरूप ग्राम पंचायतों में सचिवों व लेखपालों के न पहुंचने की रिपोर्ट तलब की जाएगी,एडीएम एफआर को निर्देशित किया जाएगा,सभी विषयों की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करें, कार्रवाई जरूर सुनिश्चित की जाएगी-
विशाख जी अय्यर जिलाधिकारी,कानपुर नगर
मंगलवार को रोस्टर अनुरूप चौबेपुर की ग्राम पंचायतों में न पहुंचने वाले १३ सचिवों की जानकारी प्राप्त हुई है,सम्वंधित ब्लाक से रिपोर्ट मांगी जा रही है, कार्यवाही अवश्य सुनिश्चित की जाएगी-
कमल किशोर
डीपीआरओ कानपुर नगर

तहसीलों से एसडीएम से बातकर रिपोर्ट की तलब की जाएगी
रोस्टर चार्ट बैठक के सम्बंध में लापरवाह लोगों पर कार्रवाई अवश्य सुनिश्चित की जाएगी –
राजेश कुमार, एडीएम एफआर कानपुर नगर

संकलन रिपोर्ट –
आलोक मिश्रा
पंचायती राज व्यवस्था से हर खबर अपडेट पाने हेतु जुड़े रहे सिर्फ ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क के साथ,हर कदम सच के साथ