बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए ईट उद्योग आया सामने !

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
राजस्थान कोटा से छोड़े गए पानी के कारण यमुना नदी सहित कानपुर देहात की कई नदियां अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं वहीं कई गांव में लोग पानी से घिर गए हैं जहां लोगों के लिए ना तो रहने की व्यवस्था बची है और ना ही खाने की व्यवस्था सब को देखते हुए ईट निर्यात समिति के द्वारा भोगनीपुर तहसील के यमुना नदी के किनारे फंसे हुए लोगों के लिए भोगनीपुर उप जिला अधिकारी को बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राशन उपलब्ध कराया वही ईट निर्यात समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार बंसल (अन्नू भैया) के द्वारा उप जिला अधिकारी को सामग्री दी गई वही
जिला कानपुर देहात ईंट निर्माता समिति ने बाढ़ राहत सामग्री की पहली किट उपजिलाधिकारी भोगनीपुर अजय राय , एवं नयाब तहसीलदार मनीष दुबे को बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में बंटाने के लिए पहुंचाई।इस मौके पर
शान्ती सोहन मित्तल , एवं मुकुल मित्तल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहें।