उत्तर प्रदेशलखनऊ

जयोत्री एकेडमी भरथना में एक दिवसीय एडवेंचर कैंप का किया गया आयोजन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा
ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा-भरथना दिनांक 24 फरवरी 2023 को भरथना स्थित विधूना रोड जयोत्री एकेडमी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में एक दिवसीय एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सत्यम जीत उपजिलाधिकारी भरथना एवं विद्यालय के संस्थापक व नगरपालिका भरथना के पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल ने मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक नितिन पोरवाल एवं प्रधानाचार्य योगेंद्र मिश्रा भी उपस्थित रहे।
एडवेंचर कैंप का शुभारंभ करते हुय उपजिलाधिकारी ने कहा कि आधुनिक युग में पढने के साथ-साथ कुछ अलग से मनोरंजन युक्त क्रियाकलाप सभी विद्यार्थी के लिये आवश्यक है।

जिससे विद्यार्थियों के अन्दर मानसिक, शारीरिक क्षमता का विकास होता है तथा मोटर स्किल के साथ-साथ तार्किक क्षमता का भी विकास होता है।
विद्यालय के निदेशक नितिन पोरवाल एवं प्रधानाचार्य ने उपजिलाधिकारी को माल्यापर्ण करते हुए अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। मालूम हो कि विद्यालय में एकदिवसीय एडवेंचर गेम में 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जो कि दिल्ली से आई एक विशेष टीम के मुख्य प्रशिक्षक निखिल के दिशा निर्देशन में क्रियान्वित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापो जैसे -कमांडो, वर्माब्रिज, स्पोर्टबाल, जिपलिन, ड्रेगनमूव, टूबिगटेंटस, मेजिकल मेज, जाबिंग, बाडीजाब्रर आदि सम्पन्न कराया गया।

विद्यालय के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने निर्देशानुसार एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये कैम्प का भरपूर लाभ उठाया। विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को एडवेंचर कैम्प से होने वाले लाभों के बारे में छात्रों को बताते हुए उपजिलाधिकारी का धन्यवाद करते हुये सभी शिक्षकों एवं छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विद्यालय के सभी शिक्षक, एचओडी शीला मिश्रा, पीटीआई अमित तिवारी, भोला सिंह, अनुराग सिंह, रामबरन सिंह, अदनान बख्शी, शोभित अग्रवाल, प्रदीप भदौरिया आदि ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन ऋगवेंद्र कश्यप जी ने किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button