उत्तर प्रदेशलखनऊ

मऊ जाते असंतुलित बस गड्डे मे पल्टी चालक यात्री घायल

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा

नगरा बलिया। मऊ जाते समय नगरा बेलौझा मार्ग पर मलप हरसेनपुर गांव के समीप रविवार को प्राईवेट यात्री बस कमानी टूट जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गयी। बस पलटते ही हाहाकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के राहगिर तुरन्त मौके पर पहुंचे और बस में से यात्रियों को बाहर निकाले तथा घायल यात्रियों को मलप चट्टी के प्राईवेट चिकित्सक के पास ले गये, जहां उनका उपचार किया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल बस चालक कमरूद्दीन व परिचारक को पीएचसी नगरा पहुंचाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को बलिया रेफर कर दिया। बस मे दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। जिसमे चालक समेत तेरह लोग घायल हो गये. नगरा बेलौझा मार्ग क्षतिग्रस्त होकर जर्जर एवं खस्ताहाल हो गया है। एक लाख बस सर्विस की बस सुबह 9 बजे के करीब मऊ के लिए चली थी. इस मार्ग पर जगह जगह बने बड़े बड़े गड्ढे में गिरकर अक्सर सायकिल व मोटर सायकिल सवार चोटिल होते रहते हैं। सरकार द्वारा समय समय पर गड्ढा मुक्त सड़क अभियान चलाने के बावजूद मुंह चिढ़ाते सड़क पर भी विभागीय अधिकारियों की नजर इस मार्ग पर नहीं पड़ती।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button