उत्तर प्रदेशलखनऊ

सावधान इन मोबाइल एप को डाउन लोड करते ही बेंक अकाउंट हो सकता खाली, पुलिस ने 137 एप की जारी की सूची

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ डॉ अजय राजावत औरैया।

औरैया। सावधान-साइबर ठग आम लोगों की कड़ी मेहनत की कमाई को कई तरह से नए प्रयोग कर अब एप बनाकर ठगी करने में लगे है। इन मोबाइल एप को डाउन लोड करतें ही बैंक अकाउंट हो सकता खाली, साइबर सेल के अधिकारियों ने काफी रिसर्च करने के बाद 137 मोबाइल के ऐसे एप्स को चिन्हित कर उनकी सूची जारी की है। कि जिन्हे डाउनलोड करने के बाद आपके बैंक खाते में पड़ी धनराशि मिनटों में उड़ सकती है। इसलिए इन मोबाइल एप्स को डाउनलोड करने से परहेज करे और अपनी धनराशि को बैंक खाते में सुरक्षित रखे। उक्त एप रिजर्व बैंक ने फेक की सूची में डाले गये हैं। औरैया साइबर सेल ने सोशल मीडिया में इन एप की लिस्ट डालकर जनपदवासियो से अपील की कि वह इन एप का प्रयोग करने से बचे व अन्य लोगो को भी जागरूक करे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button