प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तरीय बच्चों की हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
05 अक्टूबर 2023
#बिधूना,औरैया।
गुरुवार को बिधूना विकासखंड के संकुल असजना के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता अंग्रेजी माध्यम उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला मोहन के मैदान में संपन्न हुई। इस इस प्रतियोगिता में संकुल के 14 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालकों/ बालिकाओं की 50,100, 200, 400 मीटर दौड़, कबड्डी,खो-खो प्रतियोगिताएं हुई, वहीं जूनियर स्तर की बालक /बालिकाओं की 100, 200, 400 एवं 600 मीटर की दौड़,कबड्डी, खो – खो, लम्बी कूद एवं कुश्ती आदि की प्रतियोगितायें आयोजित हुई।
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अथिति एवं प्रधान बलदेव प्रसाद ग्राम प्रधान व विकासखंड बिधूना में तैनात एआरपी श्रीमती रचना गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया।इस मौके पर बलदेव प्रसाद यादव ने कहा कि खेलकूद जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है खेलों में भाग लेने से जहां खिलाड़ियों का स्वास्थ्य बेहतर होता है, वही उनमें आपसी प्रेम सौहार्द की भावना भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि हारे खिलाड़ियों को भी कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि आगामी समय में जीत के लिए प्रयास करना चाहिए। बालिकाओं की जूनियर वर्ग की चैंपियनशिप नगला मोहन की बालिका विशाखा ने जबकि बालकों की चैंपियनशिप इसी विद्यालय के छात्र ओमजी द्वारा अपने नाम की गई।इसी तरह प्राथमिक वर्ग में बालकों की चैंपियनशिप प्राथमिक विद्यालय असजना के कौशल किशोर द्वारा अपने नाम की गई। जूनियर स्तर की कबड्डी में नगला मोहन के बालकों एवं बालिकाओं ने बाजी मारी वहीं प्राथमिक स्तर की कबड्डी में कल्यानपुर के बालक एवं बालिकाएं विजेता रहे हैं। इन्दपामऊ व बमरौलिया को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। इस संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर संकुल प्रभारी मोहित सिंह सेंगर प्रधानाध्यापक संजय सेंगर, अनिरुद्ध यादव नितिन सेंगर आलोक बाबू गुप्ता ,विमल पाल ,विवेक वर्मा, अवनीश गुप्ता,रामजी लाल संकुल शिक्षक अवधेश राजपूत संकुल शिक्षक राम कुमार वर्मा संकुल शिक्षक अशोक भास्कर संकुल शिक्षक विजय सिंह उर्फ़ पिंटू लालू तोमर, मोहित तोमर गोपाल, प्रद्युम्न, शिवा व संकुल के सभी अध्यापकों समेत क्षेत्र के प्रमुख लोग व उपस्थित रहे।इस खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में मुकुल यादव,शशांक पाल, पुष्पेंद्र यादव,बीना कुमारी, मुलायम सिंह ने अपनी भूमिका निभायी वहीं प्रतियोगिता के समापन के उपरांत विजय बच्चों को सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।