नव वर्ष के अवसर पर वृद्धाश्रम भरथना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उनके परिवार द्वारा वितरित किए गए कंबल, मिठाईयां और फल

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना: कस्बे के अंतर्गत मोहल्ला गिरधारीपुरा में श्री नाथ मैरिज होम में संचालित वृद्ध आश्रम में नव वर्ष के उपलक्ष्य में वृद्धों को मिठाई व कंबल वितरित किए गए।
वृद्धाश्रम में शनिवार की देर शाम इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने अपने परिवार सहित वृद्धाश्रम पहुंचकर भरथना के उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, तथा भरथना थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर सिंह के साथ मिलकर वृद्ध जनों को मिठाई व कंबल वितरण किए। तथा नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह का कहना था कि वृद्ध जन हमारे परिवार की शोभा, ज्ञान के भंडार रुपी धरोहर होते हैं। जीवन के विपरीत हालातों में वे हमें अपने जीवन अनुभव का लाभ प्रदान करते हैं। हमारे लिए वो किसी धरोहर से कम नहीं हैं, मगर व्यस्त जीवन में आजकल की संतानें अपने बूढ़े माँ बाप की सेवा या सम्मान का ख्याल नहीं करते है। जिस कारण उन्हें दर दर की ठोकरे खाने के लिए विवश होना पड़ता हैं। वृद्धावस्था जीवन की एक अवस्था और न झुटलाई जाने वाली कटु सच्चाई हैं।
इस दौरान वृद्धाश्रम में तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कस्बे के प्रमुख समाजसेवी तथा वृद्धा आश्रम कर्मी ऋषि,रनवीर राणा अन्य लोग मौजूद रहे।