सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली में आयुष्मान भव: कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष हिमांशु शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
13 सितम्बर 2023
शिवली
कानपुर देहात, आम जनमानस को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज आयुष्मान भव: योजना का शुभारम्भ किया गया |शुरू की गई इस योजना का अनुकरण करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली में भी चिकित्सा अधीक्षक डा० राशि जैन द्वारा आज आयुष्मान भव: योजना का शुभारम्भ कर दिया गया | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली में आयुष्मान भव: कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया और इस अवसर पर उपस्थित लोगों को इस योजना के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह प्रयत्नशील हैं, इसके लिए विभिन्न योजनाएं भी लागू की जा रहीं हैं ताकि आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें |

इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा० राशि जैन,डा० सिन्धुजा, डा० धर्मेन्द्र कुमार, फर्मासिस्ट नंदकिशोर,कष्ण द्विवेदी,रविकुमार, सुनील कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ साथ युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारी अंकित दीक्षित, मुकेश सैनी, सौरभ तिवारी आदि मौजूद रहे।