सिविलियन विधालय चॉदापुर व सिविलियन विधालय मॉचा में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

सिविलियन विधालय चॉदापुर व सिविलियन विधालय मॉचा में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा महापुरुषों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
#पुखरायां
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र
अमरौधा विकासखंड के ग़ाम चॉदापुर सिविलियन विधालय 1 to 8 मे व सिविलियन विधालय मॉचा गाँव में स्थित प़ाथमिकं सिविलियन विधालय मे मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर स्कूली नन्हे मुन्ने बच्चो के द्वारा हाथ में तिरंगा व भारत माता की जय के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा महापुरुषों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।
मंगलवार को विकासखंड अमरौधा गांव चॉदापुर व मॉचा स्थित सिविलियन विधालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।झंडारोहण विद्यालय ग़ाम प़धान के द्वारा किया गया ।तत्पश्चात स्कूली शिक्षकों,छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी रैली निकाली गई तत्पश्चात विधालय के प़धानाचायं एजाज मो* द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया इस मौके पर चतुर्भुज सचान अमित सिंह भूप सिंह म*अहमद व शिक्षिकाए उपस्थिति रही वही सिविलियन विधालय मॉचा मे प़धानाचायं शिवपाल सिंह सहायक अध्यापक सीमा देवी,अंजू यादव,दीपिका चनसौरिया,आरती दुगेंश के द्वारा बच्चों को मिषठान वितरण किया गया