कमजोर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दिया जाये सही उपचारः जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने छतैनी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण दिए, सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त करने के दिये सख्त निर्देश
शिक्षा से कोई भी बच्चा न रहे वंचित, निपुण भारत मानक के तहत बच्चों को प्रदान की जाये शिक्षा : जिलाधिकारी
आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को समय से उपलब्ध कराया जाये पोषण आहर : जिलाधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
20 सितम्बर 2022
जिलाधिकारी नेहा जैन ने मलासा विकास खण्ड क्षेत्र के छतैनी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उपस्थित इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रीना कटियार द्वारा बताया गया कि विद्यालय में कुल 141 छात्र-छात्राएं उपस्थित है, जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा कहा कि बच्चों को निपुण भारत लक्ष्य के तहत शिक्षा अवश्य प्रदान करें तथा सभी शिक्षक निपुण भारत लक्ष्य का प्रशिक्षण अवश्य ग्रहण कर ले, कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे, उन्हें शत प्रतिशत शिक्षा उपलब्ध कराई जाए, सभी बच्चे यूनिफॉर्म का अवश्य उपयोग करें तथा बच्चों को पाठ्य पुस्तकें आदि उपलब्ध कराएं, वहीं विद्यालय में उपस्थित एक बालिका जो दिमाग से कमजोर थी, उसको जिलाधिकारी ने बिस्कुट आदि दिये तथा उसके चेहरे में चोट लगे होने पर उसके चोट पर क्रीम लगाकर उसको प्रोत्साहित किया,
वहीं जिलाधिकारी ने बच्चों से पुस्तक का पाठन आदि कराकर शिक्षा का स्तर की जानकारी ली, उन्होंने विद्यालय में झूला आदि लगाए जाने हेतु निर्देश ग्राम प्रधान को दिए तथा विद्यालय में साफ सफाई आदि संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए,
इसके पश्चात उन्होंने वहीं विद्यालय परिसर में स्थापित आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ती रोली ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र में 63 बच्चे पंजीकृत है, जिसमें 35 बच्चे उपस्थित हैं, इस पर जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को निर्देशित किया कि बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत पूर्ण करें तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें एवं कमजोर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं, वहीं जिलाधिकारी ने बच्चों को बिस्कुट आदि भेंट किए तथा बच्चों के साथ बैठकर बच्चों से संवाद किया, इस मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चों को समय से पोषण आहार उपलब्ध कराएं तथा संपूर्ण व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें, इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे, डीपीआरओ, खंड विकास अधिकारी मलासा, ग्राम प्रधान, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर आदि अधिकारीगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।