उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में अति क़मण हटाने के दिए आदेश

पुराना औरैया रोड से अतिक्रमण हटाने का आदेश उप जिलाधिकारी भोगनीपुर को दिया

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात *भोगनीपुर*

जनपद कानपुर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन ने बुधवार को उपजिलाधिकारी भोगनीपुर को भोगनीपुर में पुराने इटावा रोड से दोनों तरफ का अतिक्रमण 2 दिन के अंदर हटाने का आदेश जारी किया है
ज्ञात हो कि भोगनीपुर का जो मगुल व कालपी रोड के बीच में बसा है भोगनीपुर चौराहे से पुराना इटावा रोड जहां से बसों व टेंपो व ट्रकों का आना-जाना था बाईपास बस जाने के कारण सरकारी पीडब्ल्यूडी व स्कूल की जगह में गांव के कुछ दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर दोनों जगह मकान व दुकानें खड़ी कर ली है जिससे वाहन नहीं निकल पाते हैं यहां तक कि पैदल वह दो पहिया वाहन भी नहीं निकल पाते हैं अतिक्रमण व पक्के निर्माण कर लेने से यात्रियों और जनता को भारी परेशानी हो रही है ।
गत 1 सप्ताह पूर्व क्षेत्रीय जनता ने जिलाधिकारी नहीं व मुख्यमंत्री महोदय से अतिक्रमण हटाए जाने की गुहार लगाई थी जिस पर बुधवार को जिलाधिकारी नेहा जैन ने उप जिलाधिकारी भोगनीपुर नीलमा यादव को फोन कर वा लिखित आदेश भेजकर 2 दिन के अंदर पुराने औरैया इटावा रोड से अतिक्रमण हटाए जाने का आदेश दिया है। ज्ञात हो कि पुराने औरैया इटावा रोड में गांव की ही कई संपन्न लोगों ने जिसमें ग्राम प्रधान व उनके भाई भतीजे का भी नाम शामिल है इन लोगों ने पीडब्ल्यूडी व स्कूल की सरकारी कीमती जगह में बढ़कर दुकानें खड़ी कर ली है और लाखों रुपए किराए पर लेकर धंधा कर रहे हैं जिस पर जिलाधिकारी अ की जानकारी होते हुए सख्त नाराज दिखे । और 2 दिन के अंदर एसडीएम को पुलिस बल ले जाकर अति हटाए जाने का आदेश जारी किया है वही उप जिलाधिकारी नीलमा यादव ने बताया कि जिलाधिकारी का आदेश प्राप्त हुआ है टीम बनाकर पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटवाया जाएगा ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button