उत्तर प्रदेश

बैंक में रुपया जमा करने जा रहे किसान से बाइक सवार बदमाशों ने साढ़े तीन लाख लूटे

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। सहायल के लहरापुर कस्बे में बैंक ने रुपये जमा करने जा रहे किसान से बाइक सवार लुटेरों ने साढ़े तीन लाख रुपये की लूट कर ली। किसान केसीसी का रुपया जमा करने जा रहा था। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है , लेकिन पुलिस घटना को सन्दिग्ध बता रही है।
नवीमोहन गांव निवासी धीरेंद्र पुत्र अनुरुद्ध ने बताया कि वह लहरापुर बैंक में केसीसी का साढ़े तीन लाख रुपया जमा करने जा रहा था। लहरापुर में पेट्रोल पंप के पास सफेद बुलट बाइक सावर बदमाशो ने रोकने की कोशिश की फिर फिल्मी स्टाइल में झोला छीनकर फरार हो गये। घटना के बाद पीडित ने शोर मचाया , लेकिन बारिश होने के कारण कोई पीछा भी नहीं कर सका , और लुटेरे फरार ही गये। घटना के बाद कस्बे में दहशत का माहौल हो गया। पीड़ित ने थाने में सूचना दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि वह दो लोगोँ से रुपये उधार लेकर आया था। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि जहां से रुपए लाने की बात कह रहा उन लोगों से रुपये कितने उधार दिए वह संख्या अलग-अलग आ रही है। इससे घटना सन्दिग्ध लग रही है। मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button