उत्तर प्रदेशलखनऊ
पल्स पोलियों अभियान का दिया प्रशिक्षण

जीटी-00017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
19 मई 2023
#अजीतमल,औरैया।
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल मे आशा आंगनवाड़ी और कर्मचारियों को आज शुक्रवार को पल्स पोलियो अभियान का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें अधीक्षक अवनीश कुमार और पर्यवेक्षक ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। जनपद में पोलियो का मरीज ना होने से 1 वर्ष बाद पुनः अभियान चलाया जा रहा है। जिससे कोई भी पोलियो के कीटाणु पैदा न हो सके। और कोई केश (मरीज) ना निकल पाए। इस मौके पर एचईओ गिरेंद्र सिंह यादव, बीसीपीएम जितेंद्र सिंह, बीपीएम मनीष कुमार, शिवाजी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।