उत्तर प्रदेशलखनऊ

गांधी जयंती पर खेल निदेशालय ने किया पैदल चाल का आयोजन

Global times7 news network

संवाददाता विकास अवस्थी दिबियापुर

औद्योगिक नगरी दिबियापुर में आज गांधी जयंती के उपलक्ष्य में एक पैदल चाल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ओपन महिला व पुरुष वर्ग ने भाग लिया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पैदल चाल का समय सुबह 6:00 बजे प्रतिभागियों को भी दिया गया ।यह पैदल मार्च सीएनजी चौराहा से लेकर सेंट जॉन्स स्कूल तक था। सुबह ही इस कार्यक्रम में 13 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें 7 लड़कियां और 6 लड़के थे।

पैदल मार्च के लिए थामस अगस्तीन ने झंडा दिखाकर रवाना किया ।इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग से मोनिश प्रथम हुए तथा बालिका वर्ग में शिवेक्षा अवस्थी प्रथम रही। इसके बाद फादर राजू मैनेजर सेंट जॉन्स ने सभी बच्चों को पुरस्कार दिया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में फादर राजू ,एथलेटिक एसोसिएशन सचिव आरपी सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप तिवारी,टेक्निकल मैनेजर जय सिंह तनु सिंह, गगन आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button