त्योहारों पर शान्ति के लिए दिया संदेश !

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
जिला प्रमुख बलिया
कृष्णा शर्मा
GT.70015
नगरा बलिया। त्योहारों के मद्देनज़र शासन के निर्देशन मे चल रहे प्रदेश मे शान्ति सुरक्षा के संदेश के साथ प्रशासन ने नगरा शान्ति मार्च निकाला। सावन माह मे चल रहे पूजा व मोहर्रम के त्योहार के मौके पर उपजिलाधिकारी सदानन्द सरोज के नेतृत्व मे नगर पंचायत कस्बे के मुहल्लों मे मय फोर्स भ्रमण करके प्रतिबद्धता के साथ लोगों को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण मे मान्यता के अनुसार त्योहार को मनाने की अपील करते हुए किसी भी तरह की सुरक्षा की आवश्यकता को पूरा करने को विश्वासदिलाया गया। इसमे किसी भी तरह से दुर्व्यवस्था और माहौल बिगाडने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रखी जाएगी ऐसे तत्वों को किसी भी सूरत मे बक्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर, क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो फहीम कुरैशी, थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा सहित दर्जनो पुलिस कर्मी सामिल रहे।