उत्तर प्रदेशलखनऊ
संडीला में खुला आरू स्वास्थ्य केंद्र- लोगों को मिलेगी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं व दवाइयां

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
तौहीद साग़री
संडीला(हरदोई)R. J फाउंडेशन की तरफ से आरू स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं व दवाइयां मिलेंगी। जिसका उद्घाटन एस डी एम ने फीता काटकर किया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बरौनी चुंगी स्थित R. J फाउंडेशन की तरफ से आरु स्वास्थ्य केंद्र का सुभारम्भ किया गया।
जिसका उद्घाटन एस डी एम देवेंद्र पाल सिंह,नगर पालिका परिषद अधिषासी अधिकारी विजेता गुप्ता, थाना उच्चप्रभारी डी के सिंह ,उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड्स डी के द्विवेदी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया|
जिसमें क्षेत्र के सभी जरूरतमंद लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाएगी|
इसके साथ ही क्लीनिक में आने वाले सभी मरीजों को दवाइयां भी मुफ्त में दी जाएगी|

- फाउंडेशन का तीसरा स्वास्थ्य केंद्र*
R.J फाउंडेशन की तरफ से संडीला में यह तीसरा क्लीनिक है| इससे पहले कोसी कलां (उत्तर प्रदेश) एवं भिवाड़ी (राजस्थान) क्षेत्र के लोगों को बड़ी संख्या में इसका लाभ मिल रहा है |
कमलेश जैन ने बताया कि R J फाउंडेशन की प्रमुख धारा जयपुरिया ने बताया कि इस तरह के और भी स्वास्थ्य केंद्र पूरे भारतवर्ष में जहां-जहां भी वरुण बेवरेजेस (पेप्सी) के प्लांट हैं खोले जाएंगे।
इस दौरान फाउंडेशन एवं वरुण बेवरेजेस के अधिकारीगण सदा शिव गुप्ता प्रधानपत्नी,ग्राम विकास अधिकारी गौरव मिश्रा, राजेश कुमार ,एस .एन भट्ट ,श्री कमलेश जैन , मुकेश पात्रों ,उर्फी काजमी, नितिन सक्सेना, अभय पाल आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं कंपनी के अन्य स्टाफ उपस्थित रहें |