उत्तर प्रदेश

पीले चावल भेंट कर घर घर दीपोत्सव मनाने का किया आह्वान।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम

कंचौसी/ औरैया
जैसा कि हम सभी देश वासी जानते है और सभी को 22 जनवरी 2024 को उस शुभ दिन का बेसब्री से इंतजार है जब प्रभु श्री राम अयोध्या की पावन नगरी में पूर्ण प्रतिष्ठा के साथ अपने महल में विराजमान होंगे।पूरे देश में खुशी की लहर है।घर घर लोग रामचरित मानस,और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है।सैकड़ों राम भक्त पीले चावल भेंट कर 22 जनवरी को श्री राम ज्योति जलाकर दीपावली मनाने का आह्वान कर रहे है।साथ ही लोगो को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की विवरण पत्रिका देकर प्रभु श्रीराम मंदिर के साथ साथ अयोध्या नगरी में बने महर्षि वाल्मीकि,महर्षि वशिष्ठ,महर्षि विश्वामित्र,,महर्षि अगस्त्य, निषाद राज गुह,माता शबरी एवम् देवी अहिल्याबाई के मंदिरों कादर्शन करने का आह्वान किया गया।निमंत्रण के रूप में भेंट की गई विवरण पत्रिका में सम्पूर्ण राम मंदिर तथा अयोध्या नगरी में बने अन्य मंदिरों का भी उल्लेख किया गया है ताकि सभी राम भक्त अयोध्या धाम पधारकर सभी पवित्र मंदिरों तक पहुंचकर पूजा अर्चना कर सकें।अयोध्या को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है।देश के महान संतों,धर्मगुरुओं,कथा वाचकों तथा विदेशों से भी विशिष्ठ अतिथियों को आमंतरण पत्र भेजा गया है।देश के यशस्वी हू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी रामभक्तों से श्री राम ज्योति जलाकर घर घर दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया है।पीले चावल भेंट कर दीपोत्सव मनाने का आह्वान करने बालों में वरिष्ठ भाजपा नेता ब सैक्टर संयोजक संतोष शुक्ला,देवेंद्र प्रताप सिंह, मुरारी, बीनू शुक्ला आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button