उत्तर प्रदेश

डॉल्स डिलाइट कॉन्वेंट स्कूल से लापता छात्र मिला, परिजनों ने जताई खुशी !

फालोअप

लापता हुआ छात्र फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में सकुशल बरामद परिजनों को सौंपा

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।
06 मार्च 2024

#औरैया।

कंचौसी नगर के डॉल्स डिलाइट पब्लिक स्कूल में कक्षा 4 के एक छात्र मंगलवार को गायब हो जाने से हड़कंप मच गया, स्कूल प्रशासन की हाथ पांव फूल गये। आनन- फानन स्कूल के प्रबंधक द्वारा बच्चे के घर में सूचना दी गई। देर तक तलाशने पर छात्र का जनपद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में सकुशल बरामद किया गया। जिसे बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।


कंचौसी चौकी थाना दिबियापुर क्षेत्र के गांव घसा का पुरवा निवासी भानुप्रताप यादव का पुत्र धैर्यांश उम्र लगभग 10 वर्ष कंचौसी कस्बा स्थिति डॉल्स डिलाइट पब्लिक स्कूल में कक्षा 4 का छात्र है। मंगलवार 5 मार्च को लगभग समय 12.55 अपरान्ह पर टॉयलेट लगने पर अध्यापक से छुट्टी मांगी, लेकिन काफी देर बीतने तक छात्र टॉयलेट से अपनी कक्षा में वापस नहीं लौटा। बच्चे को स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य व स्टाफ के द्वारा टॉयलेट और पीछे गेट, और आगे प्रवेश द्वार पर तलाश की गई लेकिन बच्चा नहीं मिला। थोड़ी ही देर में बच्चे के न मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। प्रधानाचार्य, दीपक राठौर द्वारा कंचौसी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बच्चे के गुम होने की शिकायत की गई। पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज के न होने से हमराही कांस्टेबल ने आनन-फानन आसपास लगे सीसी कैमरों में जाकर खंगाला, लेकिन लापता बच्चा की कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई। छात्र का बैग टेबल पर स्कूल में रखा मिला है, और साइकिल बाहर स्टेंड पर खड़ी मिली है। इस संबध में स्कूल प्रधानाचार्य दीपक राठौर ने बताया कि छात्र धैर्यांश टॉयलेट करने के लिए गया था, तबसे लापता है। पुलिस को सूचना दी गई है। परिवारी जनों ने बताया की विद्यालय की लापरवाही की वजह से उनका बच्चा लापता है। फिलहाल मंगलवार की देर रात धैर्यांश पुत्र भानु प्रताप निवासी घसा का पुरवा को इंस्पेक्टर जीआरपी थाना शिकोहाबाद को औरैया हीरानगर निवासिनी रीनू यादव के द्वारा भेंट कर ली गई है। जीआरपी थाना प्रभारी शिकोहाबाद योगेंद्र सिंह, एसएसआई ने हीरानगर कंचौसी औरैया निवासी रीनू यादव वित्तीय सलाहकार एचडीएफसी बैंक एवं युवा समाजसेवी उनके पति राजीव यादव के साथ हरचंदपुर चौकी प्रभारी सुनील भारद्वाज तथा औरैया पुलिस की टीम एवं बच्चे के परिजनों को देर रात सकुशल सौंपा गया। बालक के मिल जाने पर रीनू यादव एवं उनके पति संजीव यादव व परिजनों में पुलिस प्रशासन की भूरि-भूरि प्रसंशा की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button