युवती की हत्या के मामले में जिस सोनू की तलाश रिटायर्ड एसपी का बेटा।

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क,लखनऊ,उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)ओमप्रकाश विश्वकर्मा
प्रयागराज रामबाग में डॉ. दीपकेंदु मित्रा के मकान में युवती की हत्या के मामले में जिस सोनू की तलाश की जा रही है, वह रिटायर्ड एसपी का बेटा है। डॉ. मित्रा को जेल भेजने के बाद अब पुलिस का पूरा ध्यान सोनू पर है। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर रखा है। रामबाग में डॉ. दीपकेंदु मित्रा के मकान में युवती की हत्या के मामले में जिस सोनू की तलाश की जा रही है, वह रिटायर्ड एसपी का बेटा है। डॉ. मित्रा को जेल भेजने के बाद अब पुलिस का पूरा ध्यान सोनू पर है। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर रखा है। युवती की हत्या के बाद से ही सोनू की गतिविधियां संदिग्ध हैं। युवती की लाश के पंचायतनामा में उसने न सिर्फ अपने पिता का नाम गलत लिखाया बल्कि पता भी गलत लिख दिया था। डॉक्टर के घर के बगल प्रीतमनगर में ही उसका खुद का दोमंजिला मकान है। पंचायत नामा में उसने झलवा में किराये पर रहना बताया था। उसके पिता रिटायर्ड डिप्टी एसपी हैं। उसने पिता का नाम भी गलत लिखवाया था। डॉ. मित्रा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जब पूछताछ की तो डॉक्टर ने भी सोनू सिंह को ही इस पूरे कांड का दोषी बताया। फिलहाल सोनू की खोजबीन की जा रही है। वह लापता है। सीओ सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि सोनू की गलतबयानी, उसके झूठ और उसकी गतिविधियां उसे संदिग्ध बना रही हैं। उससे पूछताछ अंतिम रूप से कुछ कहा जा सकता है।