उत्तर प्रदेशलखनऊस्वास्थ्य

साशन से हुए जाँच के निर्देश जारी CMS की हुई कुर्सी खाली स्वस्थ विभाग औऱया!


न्याय नहीं तो मुख्यमंत्री दरबार में जायेगा पीड़ित!
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश


औरैया। शहर के 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भ्रष्टाचार का आलम लंबे समय से चला आ रहा है। सीएमएस की कृपा पात्र एक महिला कर्मचारी ने प्रसूता के पति से डिलीवरी करवाने के नाम पर सुविधा शुल्क के रुप में रुपए मांगे।
जब महिला के पति ने असमर्थता जताई उसी समय महिला कर्मचारी ने उसे डांटते हुए कहा कि जब पैसा नहीं है तो यहां क्यों लाये हो। यह कहते हुए अस्पताल से भगा दिया।
इसके बाद अस्पताल के बाहर सड़क पर सीएमएस सहित डॉक्टर का मजमा लग गया और पुनः अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के नाम पर महिला को कोई तवज्जो नहीं दी गई।

पीड़िता का पति सज्जन शर्मा


महिला अस्पताल में प्रसव पीड़ा से छटपटा रही थी। इतना ही नहीं सुविधा शुल्क मांगने वाली महिला कर्मचारी अस्पताल छोड़ कर चली गई।
विकासखंड भाग्यनगर थाना फफूँद क्षेत्र के ग्राम तर्रई फतेहपुर बेनी निवासी सज्जन शर्मा पुत्र लाखन सिंह शर्मा की पत्नी विमला देवी को गुरुवार की शाम प्रसव पीड़ा हुई। जिसके चलते वह अपनी पत्नी को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में लाया और भर्ती कराया। उसी समय अस्पताल की महिला कर्मचारी ने सज्जन से प्रसव कराने के नाम पर 5 हजार रुपए की मांग की। जिस पर महिला के पति ने कहा की उसके पास रुपए नहीं है, तभी महिला कर्मचारी ने उसे डांटा और कहा कि जब तुम्हारे पास रुपए नहीं है तो यहां क्यों लाये। यहां से और कहीं ले जाओ। इसी बात को लेकर महिला का पति अपनी पत्नी को गोद में उठाकर दूसरी जगह ले जाने के लिए निकला और महिला को वाहन का इंतजार करते हुए सड़क के किनारे फुटपाथ पर लिटा दिया।
यह नजारा देखकर अस्पताल के चिकित्सकों में हलचल मच गई। मामला गर्म होता देख कर सीएमएस व अन्य चिकित्सक अस्पताल के बाहर सड़क पर आये और स्ट्रेचर मगाकर महिला को पुनः अंदर ले गये, और भर्ती कराया। साथ ही महिला के पति से कहा कि उससे कोई भी रुपए नहीं मांगेगा।मामला बढ़ता देख कर महिला कर्मचारी अस्पताल से रफूचक्कर हो गई।
आपको बताते चलें कि प्रसव पीड़ा से महिला वार्ड में तड़प रही थी एवं उसे ब्लीडिंग हो रही थी। लेकिन डॉक्टरों ने कोई भी तब्जो नहीं देकर महिला को तड़पता छोड़ दिया। महिला समाचार लिखे जाने तक वार्ड में बुरी तरह से तड़प रही थी, लेकिन उसकी देखरेख करने के लिए ना तो कोई महिला स्टाफ ही पास में था और ना ही चिकित्सक, अंत में मामला अधिक बिगड़ते देख पीड़िता को एम्बुलेंस मंगवा कर सैफई हॉस्पिटल भेज दिया जहाँ विभाग की लापरवाही से रास्ते में पीड़िता मौत हो गई !
तत्पश्चात मीडिया कवरेज द्वारा खबर वायरल हुई, जो की काफी चर्चा में रही स्वस्थ विभाग के अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लिया गया पीड़िता के पति को बुलाकर CMO वा अन्य अधिकारियों द्वारा ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क के रमप्रकाश शर्मा रिपोर्टर की निगरानी में बयान लिया गया जिसमें देखा जा सकता है।
सज्जन शर्मा अपने छोटे छोटे दो बच्चों के देखरेख का हवाला देते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए, दोषियों के बारे में बता रहा है , वहीं दोषियों पर कार्यवाही करने के लिए याचना कर रहा है।
वहीं अब जांच के बाद क्या कार्यवाही की गई विभाग द्वारा क्या आदेश जारी हुआ अब तक कोई सूचना नहीं मिली न कोई कर्मचारी किसी मीडिया कर्मी का फोन उठा रहा है, न बात करने को राजी है, वहीं सूत्रों के हवाले से जनकारी मिली है, अस्पताल के CMS ऐसे संगीन आपराधिक मामले को छोड़कर छुट्टी पर निकल चुके हैं!
वहीं पीड़ित का कहना है, विभाग के लापरवाही से मेरे बच्चों की जिंदगी बर्बाद हुई है, अगर न्याय न मिला तो वह मुख्यमंत्री दरबार में न्याय की गुहार लगाएगा!
अब ऐसे देखना यह की विभाग द्वरा पीड़ित को न्याय मिलता य फिर आडंबरी जाँच द्वरा भरमाकर उसे न्याय वंचित कर दिया जाता है, य मुख्यमंत्री दरबार तक पीड़ित की एंट्री होगी !…संजय सिंह!
आगे जानने के लिए पढ़ते रहिएआपका अपना ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश

Global Times 7

Related Articles

Back to top button