उत्तर प्रदेशलखनऊ

फायर स्टेशन में तैनात सिपाही के निधन पर एसपी ने दी शोक सलामी

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
05 जुलाई 2023

#औरैया।

स्थानीय दमकल स्टेशन में तैनात फायर ब्रिगेड पुलिस कर्मचारी मानसिंह चौहान 59 वर्ष निवासी ग्राम डमौली थाना चकरनगर जनपद इटावा मंगलवार की शाम अपने क्वार्टर पर थे। उसी समय उसने रूम में रखे कूलर को हाथ से छू लिया, जिसमें करंट आ रहा था। विद्युत करंट प्रवाहित होने के कारण वह चपेट में आ गये और फर्श पर गिर पड़े। जानकारी होने पर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने उसे आनन-फानन 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस द्वारा दूरभाष के माध्यम से मृतक के परिजनों को दी गई। पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को पुलिस लाइन में सुख सलामी दी है।


निधन के बाद पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेजा था। फायर सर्विस जनपद औरैया में तैनात लीडिंग फायरमैन मानसिंह चौहान, जिनका स्वर्गवास मंगलवार 04 जुलाई 2023 को बिजली करंट लग जाने के कारण हो गया था। आज बुधवार 05 जुलाई को लीडिंग फायरमैन मानसिंह चौहान के पार्थिव शरीर की अन्तिम विदाई पुलिस लाइन औरैया में पुष्प अर्पित कर व शोक सलामी देकर की गयी । शोक सलामी में पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम, क्षेत्राधिकारी फायर सर्विस तेजवीर सिंह व क्षेत्राधिकारी लाइन प्रदीप कुमार, रिजर्व पुलिस लाइन औरैया के समस्त अधि0/कर्म0गणों द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की गयी। इस दु:खद मौके पर समस्त अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button