जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा पी एच सी सुमेरपुर में कराया गया कंबल वितरण कार्यक्रम

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर छेत्र के सुमेरपुर चिकित्साअधिकारी प्रा. स्वा.केंद्र सुमेरपुर की उपस्थिति में सुमेरपुर ब्लाक के समस्त टी बी मरीजों को कंबल वितरित किए जिसमे सभी मरीजों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखी,।मरीजों के लिए अलाव की व्यवस्था और उनके खान पान की व्यवस्था की गई । टी बी रोग से ग्रशित चालीस मरीजों को कंबल वितरण किए गए,जिसमे शिवकला देवी बनियां खेरा ,रामप्रकाश मवईया ,शिवरानी अजीति खेड़ा छोटेलाल केदारखेड़ा लल्लू शाह मुड़ीयन खेड़ा ,महावीर तकिया राजकुमार चौहनन खेड़ा आदि मरीजों को कंबल वितरण किया गया समस्त मरीजों के वितरण में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कृष्ण ,चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजकुमार सोनकर बी पी एम गौरव चौधरी वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक हरीश मिश्रा वा फॉर्मेशिस्ट उमेश चंद्र वा राकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे,,,