प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कम कार्य होने पर जिला अधिकारी ने दिखाई नाराजगी

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सत्यापन कार्य का ग्राम सचिवालय पातेपुर में लिया जायजा, कम सत्यापन पर जताई नाराजगी, कहा सत्यापन कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं, शत प्रतिशत सत्यापन पूर्ण करने के दिए निर्देश
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
30 अगस्त 2022
जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सचिवालय पातेपुर में पहुंचकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सत्यापन कार्य के संबंध में किसानों से वार्ता की, इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी डॉ उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्राम सचिवालय पातेपुर में 306 किसान, किसान सम्मान निधि हेतु लाभार्थी है तथा 127 लाभार्थियों का सत्यापन किया जा चुका है, जिसमें 6 मृतक पाए गए हैं, इसमें गुजराई मजरे के 179 लाभार्थी शामिल है, इस मौके पर जिलाधिकारी ने कम सत्यापन पाए जाने पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर, तहसीलदार एवं कृषि अधिकारी, लेखपाल, उप कृषि निदेशक आदि को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सत्यापन कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए, वहीं जिलाधिकारी ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सत्यापन कार्य की कम प्रगति पर उन्होंने उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर सत्यापन का कार्य पूर्ण कराएं, इस मौके पर उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर वागीश कुमार शुक्ला, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 उमेश कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान, लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहे ।