सीतापुर के पत्रकार की हत्या के विरोध में बिधूना में पत्रकारों ने की नारेबाजी*

औरैया
*-पत्रकारों ने विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
*-सीतापुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या पर पत्रकारों ने जताया रोष* *जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 10 मार्च 2025*
*#बिधूना,औरैया।* सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर की गई निर्मम हत्या से आक्रोशित बिधूना के पत्रकारों ने इसके विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए शहीद भगत सिंह की प्रतिमा से जुलूस निकालते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जमकर विरोध जताया और महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के लिए उप जिलाधिकारी बिधूना गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार को विभिन्न मांगों से संबंधित विज्ञापन सौंपा। .सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई द्वारा निष्पक्ष खबरें प्रकाशित करने से नाराज लोगों द्वारा विगत दिवस दिनदहाड़े गोली मारकर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी जिससे आक्रोशित बिधूना तहसील के पत्रकारों ने सोमवार को बिधूना कस्बे के शहीद भगत सिंह चौराहे पर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष उक्त घटना को लेकर भारी आक्रोश जताते हुए घटना की घोर निंदा की साथ ही सरकार से पत्रकार के पीड़ित परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद के साथ उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी समेत विभिन्न मांगे भी रखी गई। तत्पश्चात पत्रकार हत्या के विरोध में पत्रकार नारेबाजी करते हुए सड़क पर जुलूस निकालकर तहसील कार्यालय पहुंचे और वहां पर महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के लिए उप जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार बिधूना रुचि मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों द्वारा नायाब तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में पत्रकार के हत्यारों व उनकी हत्या की साजिश में संलिप्त आरोपियों को शीघ्र फांसी दिलाए जाने, मृतक पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी के साथ बच्चों की शिक्षा व परिवरिश के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने, मृतक पत्रकार के परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराए जाने की मांगे शामिल है। इस ज्ञापन सौंपे जाने के मौके पर मान्यता प्राप्त पत्रकार हरगोविंद सिंह सेंगर, आशीष भदौरिया, अमित शुक्ला, चंदन तिवारी, तरुण दीक्षित, संदीप राठौर, बल्लू शर्मा, डॉ धीरेंद्र सेंगर, सलमान खान, जितेंद्र सेंगर, अनिल सिंह चौहान, रोहित तिवारी, दुर्गेश कुमार, हर्ष प्रताप सिंह आदि पत्रकार प्रमुख रूप से मौजूद थे।