उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुलिस की तत्परता के चलते किया गया पुलिस को मिली बडी कामयाबी

भोगनीपुर पुलिस ने किया 24घन्टे मे किया गिरफ्तार

सराहनीय कार्य कानपुर देहात

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
07फरवरी 2023

अपराध नियंत्रण की दिशा में कानपुर देहात पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता थाना भोगनीपुर पुलिस की कार्यवाही से मु0अ0सं0 36/2023 धारा 386/323/506/34 भा0द0वि0 में वांछित 05 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
• थाना भोगनीपुर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर किया गया घटना का सफल अनावरण।
• अभियुक्तगणों के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

अवगत कराना है कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर श्री आलोक कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर श्री प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया व क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर तनु उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 06.02.2023 को थाना भोगनीपुर पर मु0अ0सं0 36/2023 धारा 386/323/506/34 भा0द0वि0 बनाम 05 नफर नामजद अभियुक्त पंजीकृत हुआ था। दिनांक 07.02.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर हरदुआ पुल के नीचे थाना क्षेत्र भोगनीपुर से नामजद वांछित अभियुक्तों 1. शिवाय पुत्र सुरेश कुमार निवासी शास्त्री नगर पुखरायां थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात 2. राहुल वर्मा उर्फ छोटू पुत्र शिवकुमार वर्मा निवासी रामस्वरुप ग्रामोद्योग के पीछे कस्बा पुखरायां थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात 3. आदर्श कटियार पुत्र स्व0 अतेन्द्र कटियार निवासी विवेकानन्द वाली गली कस्बा पुखरायां थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात 4. सूरज पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम बढ़ौली थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात 5. शिवम शर्मा पुत्र गौरे शर्मा निवासी सुखाई तालाब कस्बा पुखरायां थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात को घटना में प्रयुक्त 01 अदद बोलेरो गाड़ी नं0 UP77W0250 , वादी की पल्सर मोटरसाइकिल नं0 UP92R1326, बरामद शुदा 15000 रुपये, 02 अदद एटीएम कार्ड व 01 अदद मोबाइल फोन व एक अदद तमंचा 315 बोर मय 03 अदद कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ- अभियक्तुगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग आशुतोष गुप्ता व विवेक को तमंचा दिखाकर धमका कर गाडी में बिठा कर ले गये तथा शिवम शर्मा आशुतोष शर्मा की मोटरसाइकिल ले कर चौडगरा पहुंचा था तथा हम लोगों ने आशुतोष गुप्ता से एटीएम से 31500 रुपये निकलवाकर ले लिये थे और उसे मौके पर छोड़ कर चले गये थे ।आज सुबह हम लोग बाहर भाग जाने के निकले थे कि पुलिस ने हमें पकड़ लिया।
अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना भोगनीपुर पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 36/2023 धारा 386/323/506/34 भा0द0वि0 पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय भेजा जायेगा।
अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना भोगनीपुर पर मु0अ0सं0 37/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राहुल वर्मा उपरोक्त पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –

  1. शिवाय पुत्र सुरेश कुमार निवासी शास्त्री नगर पुखरायां थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात।
  2. राहुल वर्मा उर्फ छोटू पुत्र शिवकुमार वर्मा निवासी रामस्वरुप ग्रामोद्योग के पीछे कस्बा पुखरायां थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात।
  3. आदर्श कटियार पुत्र स्व0 अतेन्द्र कटियार निवासी विवेकानन्द वाली गली कस्बा पुखरायां थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात।
  4. सूरज पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम बढ़ौली थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात।
  5. शिवम शर्मा पुत्र गौरे शर्मा निवासी सुखाई तालाब कस्बा पुखरायां थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात।
    बरामदगी –
  6. वादी के 02 अदद एटीएम कार्ड
  7. वादी के एटीएम से निकाले गये 15000/- रुपये
  8. एक अदद तमंचा 315 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
  9. वादी की मोटरसाइकिल पल्सर UP92R1326
  10. घटना में प्रयुक्त बोलेरो सं0 UP77W0250
  11. 07 अदद मोबाइल फोन
    गिरफ्तार करने वाली थाना भोगनीपुर पुलिस टीम-
  12. प्र0नि0 श्री अजय पाल सिंह
  13. उ0नि0 श्री चिन्तन कौशिक
  14. उ0नि0 श्री अनुज अवस्थी
  15. हे0का0 648 फिरोज अहमद
  16. का0 1202 गुरविन्दर सिंह
  17. का0 981 मो0 आसिम
Global Times 7

Related Articles

Back to top button