आर.एस.एम.की अमरौधा इकाई ने नवागंतुक बीईओ से की शिष्टाचार भेंट

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अमरौधा ब्लॉक ईकाई ने नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी से शिष्टाचार भेंट की।
हाल ही में हुए जनपद स्तरीय बीईओ स्थानांतरण में अमरौधा ब्लॉक में आए खंड शिक्षा अधिकारी ईश्वर कान्त मिश्र से महासंघ की अमरौधा इकाई के अध्यक्ष नीरज गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को बी आर सी कार्यालय भोगनीपुर में मुलाकात कर स्वागत किया।
ब्लॉक अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने बताया कि नवागंतुक बीईओ से भेंट के दौरान ब्लाक की लंबित शिक्षक समस्याओं जिसमें अंतर्जनपदीय आए शिक्षकों के वेतन व लंबित एरियर इत्यादि पर चर्चा की जिस पर शीघ्र निस्तारण की बात की है।
इस दौरान महासंघ के ब्लाक संगठन मंत्री डा.अभयदीप मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र सिंह दोहरे,कार्यकारी अध्यक्ष अंजली राणा,दिनेश मिश्र, जीत सिंह,योगेंद्र त्रिवेदी,अमित यादव,रवीन्द्र सचान,मनीष बाजपेई आदि रहे।