उत्तर प्रदेश
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क चकरनगर, इटावा तहसील ब्यूरो नीरज त्रिपाठी।
गौहानी नौगांव मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी।
इंस्पेक्टर चकरनगर सुनील कुमार ने बताया शुक्रवार देर शाम शिवराम पुत्र विद्याराम उम्र लगभग 40 वर्ष कस्बा चकरनगर से अपने गांव नौगांवा मोटरसाइकिल से वापस जा रहा था । रास्ते में गांव के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसको घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया था ,गंभीर हालत में सैफई ट्रामा सेंटर देर रात भर्ती कराया गया देर रात उपचार के दौरान जिसकी मौत हो गई ।मृतक ने बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहन रखा था। डॉक्टरी परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के तीन बेटियां दो बेटे हैं जो गांव में लोहे का कारीगरी करता था।