उत्तर प्रदेश

श्री सतगुरू महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक राहुल सिंह ने प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया

Breaking
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के ग्राम धानी  खेड़ा के श्री सतगुरु इंटर कॉलेज धानी खेडा उन्नाव में बाल दिवस के उपलक्ष्य में 14 सितंबर 2025 को आयोजित की गई हिंदी निबंध प्रतियोगिता में प्रथम ‌द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को वि‌द्यालय के प्रबंधक श्री राहुल सिंह जी ‌द्वारा पारितोषिक एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9 व 10 में प्रथम स्थान गाँसियाँ D/O जाहिद हुसैन, द्वितीय स्थान आंचल D/O राकेश चौरसिया, तृतीय स्थान शिवानी गौतम D/O सुनील कुमार कक्षा 11 व 12 में प्रथम स्थान आख्या सिंह D/O महेश, द्वितीय स्थान अंशिका सिंह D/O रामेंद्र सिंह, तृतीय स्थान प्रतीक्षा पटेल D/O वीरेंद्र सिंह ने प्राप्त किया। बाल दिवस के उपलक्ष में वि‌द्यालय के छात्र-छात्राओं ‌द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button