उत्तर प्रदेशलखनऊ

हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गोपाल ✒️ चतुर्वेदी
मथुरा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री त्रिगुण बिसेन के दिशा निर्देशन में गौरव कुमार त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के नेतृत्व मे थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा थाना कोसीकलाँ पर पंजीकृत हत्या के मुकदमें में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।  
 
घटना का विवरणः-
16/10/2022 को दोपहर में समय करीब 12 बजे दलपत पुत्र रामसहाय निवासी लालपुर थाना कोसीकलां (मथुरा) गाँव के ही पदम पुत्र श्री मोहरपाल के घर के बहार बने चबूतरे पर नीम के पेङ के नीचे पदम के साथ बैठा हुआ था तभी गाँव के 1. पवन पुत्र वीरेन्द्र, 2. जुगेन्द्र पुत्र दुलीचन्द 3. जगदीश पुत्र राजवीर 4. नरेश उर्फ पिर्री पुत्र नत्थी नें एक राय होकर होकर पदम के चबूतरे पर आकर दलपत पुत्र रामसहाय के साथ लात घूसों व डण्डों से मारपीट की, जिससे दलपत पुत्र रामसहाय की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोसीकलाँ पर दलपत उपरोक्त के पुत्र मेघश्याम पुत्र श्री दलपत निवासी लालपुर थाना कोसीकलां (मथुरा) की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 913/22 धारा 302/504/506 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था, जिसमें पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास के उपरान्त एक अभ्यस्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी नरेश उर्प पिर्री को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 
 
पुलिस कार्यवाही का विवरणः-
घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी, जिसमें दिनांक 17.01.2023 को पुलिस टीम को उस समय एक बडी सफलता हाथ लगी जब उक्त अभियुक्त हताना कट पर कहीं जाने की फिराक में खडा था। दिनांक 17.01.2022 को पुलिस टीम को गश्त, चैकिंग व तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम लालपुर में हत्या के मुकदमें को अंजाम देने वाला अभियुक्त  कहीं जाने की फिराक में हताना कट पर खडा है, पकडे गये अभियुक्त नें पूछताछ पर बताया कि मैनें मुरारी पुत्र दलपत निवासी लालपुर थाना कोसीकला जनपद मथुरा के साथ मिलकर होडल मे रामलीला मैदान मे एक पनीर की दुकान खोली थी, जिस पर मेरे व मुरारी के बीच रुपयो के हिसाब किताब को लेकर विवाद हो गया था। दोनो के बीच हिसाब किताब हुआ। जिससे मैं संतुष्ट नही थी, जिस कारण मैने और नरेश उर्फ पिर्री ने दिनांक 16/10/2022 को सुबह करीब 07.00 बजे होडल स्थित रामलीला मैदान मे दुकान पर पहुंचकर मुरारी से दुकान को बन्द करा दिया। जिसके बाद मुरारी चला आया और हम दोनो से आते आते बोल कर आया कि दुकान को तो मै ही चलाऊंगा। जिस पर मुझे और नरेश उर्फ पिर्री को गुस्सा आ गया। इसके अतिरिक्त मेरा व नरेश उर्फ पिर्री का एक मित्र योगेश पुत्र पदम सिंह निवासी लालपुर थाना कोसीकला जनपद मथुरा भी है। मुरारी के भाई लेखराज की पत्नी सोनम करीब एक-डेढ वर्ष से हमारे मित्र योगेश के साथ रह रही है। जिस कारण मुरारी व उसके परिवार के लोग योगेश से हमारी मित्रता होने के कारण योगेश के साथ-साथ मेरे व नरेश उर्फ पिर्री से भी रंजिश मानते है। हम लोग भी मुरारी व उसके परिवार से रंजिश मानते है। इसलिए मैने व नरेश उर्फ पिर्री ने मुरारी व उसके परिवार के लोगो को ठिकाने लगाने की ठान ली और इस काम के लिए अपने अन्य दो साथियो 1. जुगेन्द्र पुत्र दुलीचन्द 2. जगदीश पुत्र राजवीर निवासीगण ग्राम लालपुर थाना कोसीकला जनपद मथुरा को बुला लिया जिसके बाद हम लोग लाढी/डंडा लेकर मुरारी व उसके परिवार के लोगो को मारने के इरादे से तलाश करने लगे कि मुरारी गांव के ही पदम पुत्र मोहरपाल निवासी लालपुर थाना कोसीकला जनपद मथुरा के घर के बाहर बने चबूतरे पर अपने पिता दलपत व  भाई मेघश्याम के साथ बैठा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद हम सभी लोगो ने इन लोगो को जान से मारने की नियत से इन लोगो पर हमला कर दिया तो मुरारी व उसका भाई मेघश्याम भाग कर  पदम के घर के बरामदे मे घुस गया लेकिन उसके पिता दलपत से हमारी कहासुनी होने लगी तो हमने आवेश मे आकर दलपत के साथ जान से मारने की नियत से लाढी-डंडो से मारपीट शुरु कर दी। मारपीट के दौरान नरेश नें दलपत के सिर पर डंडा मार दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया। जब हमे यकीन हो गया कि दलपत मर चुका है तो हम सभी लोग मौके से भाग आये। उसी दिन से में छिप छिपकर रह रहा हूँ, आज भी मैं यहाँ से हरियाणा में जाने के लिए यहाँ पर खडा था कि आप लोगों नें मुझे पकड लिया, अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी । 
 
गिरफ्तार अभियुक्तः– 
पवन पुत्र वीरेन्द्र निवासी लालपुर थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष।
 
अभियुक्त आपराधिक इतिहासः-

  1. पवन पुत्र वीरेन्द्र निवासी लालपुर थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष।
    a. मु0अ0सं0 913/22 धारा 302/504/506 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
    अन्य थानो से जानकारी की जा रही है –
    गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
  2. अनुज कुमार थाना प्रभारी थाना कोसीकलाँ मथुरा । 
  3. उ0नि0 मनमोहन शर्मा चौकी प्रभारी कोटवन थाना कोसीकलाँ मथुरा । 
  4. है0का0 1441 मधुवेन्द्र थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा।
  5. है0का0 1656 रामू सविता थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा।
  6. है0का0 गजराज सिंह थाना कोसी कला जनपद मथुरा
Global Times 7

Related Articles

Back to top button